मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-80/सी0ई0ओ0-6-60/6-2022 दिनांक-17 जनवरी, 2024 के साथ भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-491 /ECI/LET/FUNC/SVEEP-I/NVD/2023 Date: 8th January, 2024 द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-80/सी0ई0ओ0-6-60/6-2022 दिनांक-17 जनवरी, 2024 के साथ भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-491 /ECI/LET/FUNC/SVEEP-I/NVD/2023 Date: 8th January, 2024 द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ’वोट जैसे कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ Nothing like voting, I vote for sure’ के विषय पर विभिान्न गतिविधियों यथा निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जाये एवं दिनांक-25 जनवरी, 2024 पूर्वान्ह 11ः00 बजे अथवा अपनी सुविधानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
उपरोक्तानुसार दिनांक-25 जनवरी, 2024 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में गतिविधियों एवं शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम दिनांक-24 जनवरी, 2024 को आयोजित किया जा सकता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित कराने का कष्ट करें। साथ ही साथ आयोजित कराये गये कार्यक्रम की एक-एक फोटो इस कार्यालय को भेजवाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

(हर्षदेव पाण्डेय)
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/
उप जिला निर्वाचन अधिकारी,
प्रयागराज।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement