मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता एक्सप्रेस बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता

मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता एक्सप्रेस बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता

मतदान सब का मौलिक अधिकार है, प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए-मुख्य विकास अधिकारी
विभिन्न आइकॉनों के द्वारा मतदान के प्रति लोगो को किया गया जागरूक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता एक्सप्रेस बस को मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने गुरूवार को जनमिलन केंद्र कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतदान सब का मौलिक अधिकार है और प्रत्येक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सेदारी लेनी चाहिए। शहर उत्तरी में मतदान के प्रतिशत पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि यह क्षेत्र सबसे प्रबुद्ध क्षेत्र है और यहां मतदान का प्रतिशत कम होना अच्छी बात नहीं है उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि बढ़-चढ़कर मतदान करें। बस लक्ष्मी चैराहा, प्रयाग स्टेशन, सलोरी, शिवकुटी, गोविंदपुर तेलियरगंज, नयापुरा, म्योराबाद, राजापुर, सैनिक स्वीट हाउस चैराहा, सर्किट हाउस, हाई कोर्ट, न्यू कैंट, प्रीतम नगर इत्यादि स्थान से गुजरते हुए प्रयाग जंक्शन, साउथ मलाका, जीरो रोड, कीडगंज, मुट्ठीगंज आदि को कवर करते हुए नैनी, अरैल घाट, हर्षवर्धन चैराहा, संगम नोज, झूंसी, अलोपीबाग, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चैराहा और जन मिलन केंद्र कलेक्टेªट पर आकर खत्म हुई। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक व सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री पी0एन0 सिंह, अपर जिला अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, बलदेव चैरसिया इत्यादि उपस्थित थे।     इस अवसर पर विभिन्न आइकॉनों के द्वारा प्रचार किया गया, जिसमें अर्जुन अवार्ड और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अभिन्न श्याम गुप्ता ने अपनी बातों से लोगो आकर्षित किया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रसिद्ध कवि साहित्यकार डॉक्टर श्लेष गौतम ने कहा कि  मतदान करना लोकतंत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए और उस दिन को छुट्टी का दिन न मान करके उसको पर्व का दिन मनाकर उसका आनंद लेना चाहिए तथा मतदान करना चाहिए। प्रसिद्ध नृत्यांगना सोनाली चक्रवर्ती ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। स्काउट प्रभारी के रूप में स्थान स्थान पर डॉ प्रसन्न कुमार घोष ने मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। एनसीसी की ओर से डॉ शक्ति सिंह यादव ने युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस की ओर से डॉ अरविंद कुमार मिश्र स्वयंसेवकों के साथ नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया,संदेश मिश्रा ,संजना, अखिलेश शर्मा आदि ने भी मतदाताओं को अपने-अपने ढंग से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। राजेंद्र तिवारी दुकान जी ने अपने सर पर एक आकर्षक कैप लगा रखी थी जिसमें लिखा हुआ था कि लोक मतदान अवश्य करें उनका यह व्यवहार सभी को बड़ा पसंद आया है। इस बस के अंतर्गत स्वीप प्रभारी श्री अनुपम परिहार ने कहा कि शहर उत्तरी का मतदान प्रतिशत समस्त विधानसभा में सबसे कम है। स्वीप प्रभारी यमुनापार शेषनाथ सिंह ने  लोकतंत्र के महत्त्व पर प्रकाश डाला एवं अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। तकनीकी सहायक देवेंद्र कुमार सिंह ने मतदाताओं को तकनीकी बारीकियों से परिचित कराया और वोटर हेपलाइन ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। इस अवसर पर एकता शुक्ल, डॉ राकेश कुमार पांडे उपस्थित थे। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फूलचंद्र, श्री राज नारायण पाण्डेय, कौशलेश कुमार, मोहम्मद फहीम ,कुलदीप द्विवेदी ,पीयूष शुक्ला, जयप्रकाश त्रिपाठी ,शशांक मिश्रा, अविनाश मिश्र,प्रमोद द्विवेदी, स्वांत रंजन त्रिपाठी, रामआधार, नारायण सिंह, सरफराज अहमद, आशीष रंजन ममता द्विवेदी, राखी सिंह, नीलिमा सिंह, संगीता, स्नेहलता आदि लोग उपस्थित रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement