मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और प्रभावशाली ढंग से चलाये जाने के सम्बंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्वीप कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की स्वीप से सम्बंधित प्रत्येक दिन की कार्ययोजना अनिवार्य रूप से सोमवार तक उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और प्रभावशाली ढंग से चलाये जाने के सम्बंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्वीप कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की स्वीप से सम्बंधित प्रत्येक दिन की कार्ययोजना अनिवार्य रूप से सोमवार तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी विभागों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और व्यापक रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालयों में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित बैनर लगाये जाने के लिए कहा, जिसमें 25 मई को मतदान दिवस के अवसर पर मतदान अवश्य करें, का उल्लेख हो। साथ ही साथ उन्होंने कार्यालयों से जारी होने वाले पत्रों में भी 25 मई मतदान दिवस से सम्बंधित लोगो को उल्लिखित किए जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को मतदाता जागरूकता/स्वीप कार्यक्रम से सम्बंधित प्रत्येक दिन की कार्ययोजना बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम से सम्बंधित जिस विभाग की कार्ययोजना सोमवार तक नहीं प्राप्त होती है, ऐसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने नगर निगम के जोनल अधिकारियों को मतदाता जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह सहित स्वीप कमेटी के सदस्यगणों के अलावा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।