मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आपदा निधि से वित्त पोषित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आपदा निधि से वित्त पोषित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

अग्निशमन विभाग, रेडियो विभाग तथा जल पुलिस द्वारा दिए गए प्रस्तावों को सैद्धान्तिक स्वीकृति मिली।

मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आपदा निधि से वित्त पोषित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक आज वीडियो कॉसिंग के माध्यम से संपन्न हुई, जिसमें अग्निशमन विभाग, रेडियो विभाग तथा जल पुलिस द्वारा दिए गए प्रस्तावों को सैद्धान्तिक स्वीकृति मिली। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, मण्डलायुक्त तथा मेलाधिकारी, कुम्भ मेला ने प्रतिभाग करते हुए प्रस्तुतीकरण किया।

Advertisement

महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा दिए के विभिन्न प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। इसमें वाहन/यांत्रिक संसाधनों के अन्तर्गत 80 फायर फाइटिंग बाइक, 80 हाई प्रेसर वाटर मिस्ट / एडवांस फायर फाइटिंग वेहिक्ल, 55 एम०एफ०ई० (क्षमता 2500 लीटर), 20 एम०एफ०ई० (क्षमता 4500 लीटर), पोर्टबल पम्प/फ्‌लोटिंग पम्प 20, एडवांस रेस्क्यू टैंडर 04, एम्बुलेंस 04, फोम टेण्डर 06, फायर फाइटिंग बोट 06, फायर फाइटिंग टैरिन वेहिक्ल 04 तथा ट्राली माउण्टेड वाटरमिस्ड क्षमता 50 लीटर 100 क्रय करना सम्मिलित हैं।

इसी कम में रेडियो संचार उपकरणों एवं उनकी सहवर्ती उपकर्मियों / संसाधनों के संबंध में दिए गए प्रस्ताव को भी सैद्धान्तिक सहमति मिल गयी है। इसके अन्तर्गत विभिन्न उपकरण कय करने के साथ-साथ कई अन्य अचूक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कय किए जाने वाले प्रमुख उपकरणों में डिजिटल एचएफ रेडियो सेट 04, डिजिटल वीएचएफ स्टैटिक रेडियो सेट 500, डिजिटल वीएचएफ मोबाइल रेडियो सेट 750 एवं डिजिटल वीएचएफ हैण्ड हेल्ड रेडियो सेट 2500 का क्रय करना सम्मिलित हैं।

जल पुलिस द्वारा की जा रही विशेष व्यवस्थाओं के अन्तर्गत पिछले कुम्भ के सापेक्ष गोताखारों की संख्या 190 से बढ़ाकर 300 की जा रही है। वहीं बाढ राहत पी एम सी कम्पनी को भी 08 से बढाकर 10, एनडीआर एफ कम्पनी को 02 से बढ़ाकर 04 तथा एस०डीआर एफ कम्पनी को 01 बढाकर 04 किया जा रहा है। इसके अतिक्ति होमगार्ड तैराकों की संख्या 200 से बढ़ाकर 400 की जा रही है तथा अन्य पुलिस बल के लगभग 500 तैराक भी लगाये जायेगें।

सुरक्षा व्यवस्था में उपयोग करने वाले उपकरणों की संख्या में भी भारी वृद्धि की जा रही है। इसमें लगभग 05 कि0म0 डीप वाटर बैरिकेटिंग मय जाल व लंगर, 05 किमी0 रिवर लाइन, 02 फ्लोटिंग रेस्क्यू स्टेशन मय कन्ट्रोल रूम, 20 वाटर स्कूटर, 25 हार्सपावर के 06 मरकरी इंजन तथा 50 हार्सपावर के 05 मरकरी इंजन, 04 वाटर एम्बुलेंस, 10 लकडी वाली चापू नाव, 18 रिचार्जेबल मोबाइल रिमोट एरिया लाइटिंग सिस्टम, 04 एनाकोंडा मोटरबोट मय चेजिंग रूम 03 जेव्टी मय गॅग व रेलिंग सहित 20 डाइविंग किट मय मास्क व एक अ कार मशीन सहित 200 लाइफ ब्वाय, 300 लाइव जैकेट, 200 रेस्क्यू टूम 200 थ्रो बैग तथा 25 आस्का लाइट की व्यवस्था की जा रही है।

महाकुम्भ मेले के पश्चात उपरोक्त विभागों द्वारा क्रय किए जा सभी उपकरणों को विभिन्न जनपद में आवश्यकतानुसार वितरित कर दिया जाएगा।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement