मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा आगामी 09 फरवरी को कप्तानगंज विकास खण्ड के बढनी मिश्र गॉव का करेंगे भ्रमण – जिलाधिकारी!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा आगामी 09 फरवरी को कप्तानगंज विकास खण्ड के बढनी मिश्र गॉव का करेंगे भ्रमण – जिलाधिकारी!

बस्ती – मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा आगामी 09 फरवरी को कप्तानगंज विकास खण्ड के बढनी मिश्र गॉव के प्रस्तावित भ्रमण के मद्देनजर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने विभागीय अधिकारियों को तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने निर्देश दिया है कि लाभार्थीपरक योजनाओं में चयनित लाभार्थियों को मुख्य सचिव महोदय द्वारा सामग्री का वितरण कराया जायेंगा। उनके द्वारा गॉव का निरीक्षण किया जायेंगा, इसलिए वृहद साफ-सफाई के निर्देश दिये है। स्कूल, आगनबाडी, तालाब की सजावट, पर्यटन कार्य, पौध रोपण का कार्य, मिट्टी की सड़क को ठीक कराने का कार्य ससमय पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होने कहा कि राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा गॉव में रू0 1.40 करोड की लागत से विकास कार्य कराये जा रहे है। मुख्य सचिव द्वारा इसका निरीक्षण किया जायेंगा। इस दौरान उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास, पी.एम. किसान सम्मान निधि, विश्वकर्मा टूलकिट, स्पोर्ट्स किट, गोल्डन कार्ड, ऋण वितरण, कृषि यंत्र, जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत टैप कनेक्शन के चिन्हित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेंगा। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा यथा-विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित एलईडी वैन, स्वास्थ्य कैम्प, स्वीप जागरूकता, कृषि, आईसीडीएस, श्रीअन्न, एनआरएलएम के स्टाल लगाये जायेंगें।
उन्होने डीएफओ को निर्देशित किया है कि वहॉ वृक्षारोपण की व्यवस्था कराये। सीएमओ स्वास्थ्य कैम्प आयोजन के साथ-साथ नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस स्टैर्ण्ड्ड के तहत सम्मानित भानपुर की स्वास्थ्य, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित कराने की व्यवस्था करायेंगे। साथ ही गोल्डन कार्ड वितरण के लिए लाभार्थी का चयन करेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। मुख्य सचिव द्वारा गॉव में स्थित प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाईस्कूल, एएनएम सेण्टर, मत्स्य तालाब, हेल्थ वेलनेस सेण्टर, आगनबाड़ी केन्द्र एवं पंचायत भवन का निरीक्षण भी किया जा सकता है।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, डीडीओ संजय शर्मा, पीडी राजेश झा, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, विनोद पाण्डेय, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, डीपीआरओ रतन कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, बीएसए अनूप तिवारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल एवं अवधेश कुमार, विद्युत के मनोज सिंह तथा ज्ञान प्रकाश, कार्यक्रम अधिकारी रेखा गुप्ता, क्रीडाधिकारी सहित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहें।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement