कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र,जैन तीर्थ कुंडलपुर की पावन धरा से महासमाधिधारी संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से पहला उपसंघ पूज्य मुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री अटल सागर जी महाराज दूसरा उपसंघ मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज, मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज का मंगल विहार 17 मई को सायंकाल कुंडलपुर से पटेरा की ओर हुआ
Homeमुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज ससंघ एवं मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज ससंघ का मंगल विहार कुंडलपुर से हुआ