*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*मु0अ0 सं0 136/23 धारा 392 IPC से संबंधित चैन स्नेचिंग के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री गोपाल कृष्ण चौधरी* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी* के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कलवारी *श्री विनय सिंह चौहान* के कुशल निर्देशन में *थाना अध्यक्ष महोदय कप्तानगंज श्री रोहित कुमार उपाध्याय* के नेतृत्व में कप्तानगंज थाने पर दिनांक 12/09/23 दर्ज *मु 0अ0सं0 136/23 धारा 392 IPC आईपीसी से संबंधित अभियुक्त रणजीत यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी उसरापार थाना महुली जनपद संतकबीर* द्वारा आभूषण, जेहवारत व रुपए, पैसे के लूट के जुर्म में गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक *13.09.2023* समय करीब *15.30 बजे* घटनास्थल *कौडीकौल से पिकौरा बारी जाने वाले रास्ते के पास* हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए *माननीय न्यायलय बस्ती* रवाना किया गया
*अभियुक्त का विवरण*
1. रणजीत यादव पुत्र राजेंद्र यादव उम्र 36 वर्ष निवासी उसरापार थाना महुली जनपद संतकबीर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. उ0 नि0 जय शंकर पांडेय
2. उ0 नि0 जावेद खान
3. हेड का0 कृष्ण कुमार दुबे