मूल्यांकन केंद्रों पर मतदाता शपथ– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
प्रयागराज। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22/3/2024 को प्रयागराज के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक/ सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री पी.एन.सिंह के द्वारा समस्त शिक्षकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई। उल्लेखनीय है कि शहर के 09 मूल्यांकन केंद्रों पर परिषदीय परीक्षाओं का मूल्यांकन हो रहा है।
इस संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जीआईसी में 300, कुल भास्कर आश्रम इंटर कॉलेज में 4 00, केपी इंटर कॉलेज में 450 , एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में 350 और केसर विद्यापीठ में 250 शिक्षकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई। इसके पूर्व उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षकों से कहा कि हम लोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर अति सक्रिय हैं । शहर उत्तरी परिक्षेत्र सबसे प्रबुद्ध वर्ग है, लेकिन यहाँ मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर से बेहद कम है। यह बिंदु बेहद चिन्तनीय है और हम लोगों के लिए एक चैलेंज हैं। हमारा सामूहिक प्रयास होगा कि हम इस लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा सकेंगे।हम कॉलेजों में निबंध, नाटक वाद- विवाद प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक कर रहे हैं और बाद में भी ऐसा करते रहेंगे।’
मयदाता जागरूकता अभियान में उनके साथ स्वीप के सदस्यों में सह जिला विद्यालय निरीक्षक एल.बी. मौर्य, अनुपम परिहार, डॉ राकेश पांडे , शेषनाथ सिंह, बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव , अरविंद गौतम,मुकेश सिंह, पवन सिंह, उमेश खरे इत्यादि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कल दिनाँक 23/03/24 को शेष 04 मूल्यांकन केंद्रों पर मतदाता जागरूकता पर शपथ दिलवाई जाएगी।