मेडिकल कॉलेज के लिए चार सदस्यीय टीम ने पूर्व से चिह्नित जमीनों का किया निरीक्षण
टीकमगढ़। जिले को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलने के एक साल बाद भी मेडिकल कॉलेज के लिए जरूरी 25 एकड़ जमीन का जुगाड़ प्रशासन अब तक नहीं कर पाया, लेकिन अब जल्दी ही मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आवंटित होने की उम्मीद जग रही हैं, क्योंकि बुधवार को चार सदस्यीय टीम ने टीकमगढ़ पहुंचकर पूर्व से चिह्नित जमीनों का निरीक्षण किया।
सागर मेडिकल कॉलेज के डीन प्रतिनिधि के रूप में डॉ. अमरदीप राय, चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यपालन यंत्री अरविंद्र गौड़, भवन निर्माण के एजीएम निशांत तिवारी, भवन निर्माण के मैनेजर उमंग जग्गी, स्वास्थ्य विभाग के उपयंत्री अभिषेक चतवेर्दी, चार पटवारी और सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन शामिल थे। बुधवार को टीकमगढ़ पहुंची टीम ने लक्ष्मनपुरा, मामौन, धजई और उत्तमपुरा की जमीनों का बारीकी से निरीक्षण किया। जिन जमीनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया है, उसमें से उत्तमपुरा की जमीन पर टीम के सदस्यों की सहमति बनती नज़र आ रही है। जिसका प्रतिवेदन तैयार कर चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल
आयुक्त को भेजा जाएगा। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं।
टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग चिकित्शिक के उपयंत्री अभिषेक चतुर्वेदी के अनुसार उत्तमपुरा की जमीन पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। यहां की खदानों की स्वीकृति भी निरस्त हो चुकी है। साथ ही यहां की जमीन पर किसी प्रकार की कोई दावा आपत्ति नहीं आएगी।