मोदी सरकार सर्व समावेशी विकास की सरकार है (राजेंद्र मिश्रा)– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

मोदी सरकार सर्व समावेशी विकास की सरकार है (राजेंद्र मिश्रा)– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा मंडल स्तर पर  लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन खुल्दाबाद मंडल की मंडल कार्यालय , भारद्वाज एवं सिविल लाइन मंडल की भाजपा कार्यालय सिविल लाइन , चौक मंडल की सरस्वती शिशु मंदिर,  मुट्ठीगंज मंडल की दरियाबाद रोड की पार्क , शिवकुटी मंडल की बीबीएस इंटर कॉलेज, और विश्वविद्यालय मंडल की सरस्वती शिशु मंदिर मंमफोर्ड गंज में आयोजित किया गया इस अवसर कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा , ने किया और कहा कि मोदी सरकार सर्व समावेशी विकास की सरकार है, हमारी सरकार नारी शक्ति वंदन के माध्यम से मातृशक्ति को संबल बना रही है, और गांव, गरीब, नौजवान महिला,मजदूर ,किसान, के लिए हित के लिए कार्य कर रही है

  इस अवसर पर डॉक्टर शैलेश पांडे, जिला मीडिया प्रवक्ता राजेश केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, मनोज कुमार कुशवाहा, ने अपने विचार रखें

 मीडिया प्रभारी  राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों के घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं का पत्रक वितरण किया और 9638 00 20 24 पर मिस कॉल कराकर उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी से जोड़ा

     कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव गुप्ता, विजय श्रीवास्तव ,अनिल भट्ट ,भोला सिंह, सुमित वैश्य, राघवेंद्र मिश्रा, अविनाश तिवारी, किशोरी लाल, आदि मंडल अध्यक्षों ने किया

     इस अवसर पर डॉक्टर बी बी अग्रवाल विजयलक्ष्मी, प्रशांत शुक्ला, नटवरलाल भारती, मनोज पांडे, अपूर्व चंद्रा, कमल वासन,अचल सोनकर, रूपेश मिश्रा ,सुरेंद्र, सीताराम चौरसिया, अनिल, आदि मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे