मोहनगढ़ थाना प्रभारी ने जुआ खेलते 10 आरोपी पकडे

जुआ खेलते 10 आरोपी पकडे गये कुल मशरुका 3 लाख 11 हजार 600 रुपये किये गये जप्त। पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम ससत्या जी, श्रीमान एसडीओपी० जतारा अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 09/09/24 को जुआ खेलने की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही की गई 10 नफर आरोपी जुआ खेलते पाये गये आरोपियो के पास सें एवं फड से निम्न लिखित सामाग्री जप्त की गई- जप्त मशरुका1. जिनके फङ एवं पास से 11600 रूपये (ग्यारा हजार छःसो रूपये) नगदी व एक ताश की गड्डी जप्ती की गयी।2. सात दो पहिया वाहन कुल कीमती करीबन 300000 लाख रुपये ।1. हीरो कंपनी की सुपर स्प्लेंडर लाल रंग की क्रमांक MP36 ZD1364 कीमती करीब 70,000 रूपये2. एक हीरो कंपनी की स्प्लेंडर काले रंग की जिसका क्रमांक MP36 ZA1049 कीमती करीब 40,000 रूपये3. हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP36 ZE3270, कीमती करीब 60,000 रूपये 4. हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP36 MJ8691, कीमती करीब 40,000 रूपये5. हीरो होण्डा पेशन प्रो काले पीले रंग की रजिस्ट्रेशन क्रमांक UP93 N4815, कीमती करीब 30,000 रूपये6. एक बजाज कंपनी की प्लेटिना जिसका नम्बर अंकित नहीं है जिसका चेचिस न. MD2A76A25GRL69145 की कीमती करीब 30,000 रूपये7. बजाज कंपनी की बाँक्सर जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक UP94 B3798 की कीमती करीब 30,000 रूपये कुल मशरुका – 3 लाख 11 हजार 600 रुपयेगिरफ्तार शुदा आरोपी-1. गोविन्द पिता दौलतराम केवट उम्र 40 साल निवासी सिंकदरा थाना मोहनगढ2. रामनरेश पिता प्रीतम दांगी उम्र 45 साल निवासी बरेठी थाना मोहनगढ3. मानसिंह पिता मदन सिंह दांगी उम्र 28 निवासी बरेठी थाना मोहनगढ4. राहुल पिता रविदास अहिरवार उम्र 20 साल निवासी कांटी थाना मोहनगढ 5. सुखराम पिता बिरजू केवट उम्र 28 साल निवासी बरेठी थाना मोहनगढ6. गजेन्द्र पिता जसवंत सिंह दांगी उम्र 30 साल निवासी नंदनवारा थाना मोहनगढ7. महेन्द्र पिता लक्ष्मन सिंह चौहान उम्र 24 साल निवासी बरेठी थाना मोहनगढ8. रोहित पिता प्रभू केवट उम्र 26 साल निवासी बरेठी थाना मोहनगढ9. गोलू उर्फ खुशीराम पिता धनीराम यादव उम्र 19 साल निवासी रानीपुरा थाना मोहनगढ 10. रविन्द्र पिता करन सिंह यादव उम्र 26 साल निवासी बहादुरपुर थाना मोहनगढउक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि० बृजेन्द्र सिंह घोषी, उनि० चतुर सिंह, उनि० प्रदीप तिवारी, सउनि) संतोष पाण्डेय, प्र0आर0 356 मनोज अहिरवार, आर. 534 रजित दांगी, आर. 545 अजीत सिंह जादौन, आर. 186 हितेश तिवारी, आर. 502 सदन कटारा, आर. 168 लक्ष्मी प्रसाद, आर. 176 प्रशांत साहू, आर. 125 रवेन्द्र यादव, आर. 188 गजेन्द्र यादव, आर. 476 सतेन्द्र राजपूत, आर. 526 सुनील कुमार, आर. 613 अमित ओझा, आर. 456 सुन्दर अहिरवार, आर. 641 जितेन्द्र जाटव, प्र०आर०चालक 331 केशव यादव, एवं एनआरएस पंचम सूत्रकार का सराहनीय योगदान रहा है।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement