थाना मोहनगढ पुलिस द्वारा अबैध से रेत (बालू) का उत्खन्न करते दो ट्रेक्टर ट्राली को कियाजप्त पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी जी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम ससत्या जी, एसडीओपी० जतारा अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में अबैध उत्खन्न रेत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।जो दिनांक 09/09/2023 को थाना मोहनगढ पुलिस के द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि मडियन घाट जामनी नदी के पास दो ट्रेक्टर अबैध रूप से रेत (बालू) भर रहे है। सूचना की तस्दीक की गई। जो तस्दीक पर दो स्वराज ट्रेक्टर अबैध रूप से रेत (बालू) भर रहे थे। जो अबैध रेत उत्खन्न के सम्बध मे दस्तावेज (रायल्टी) न पेश करने पर मौके पर उक्त दोनो ट्रेक्टर मौके पर जप्त किये गये। बाद मय हमराही स्टाफ के मदद से थाना लाया गया दोनो ट्रेक्टर ट्राली के विरूद्ध अपराध क्रमांक 218/2024 एवं 319/2024 धारा 303 (2) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना मे लिये गये।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि० बृजेन्द्र सिंह घोषी, सउनि० संतोष पाण्डेय, प्र0आर0 356 मनोज अहिरवार, आर. 534 रजित दांगी, आर. 545 अजीत सिंह जादौन, आर. 186 हितेश तिवारी, प्र0आर0 चालक 331 केशव यादव, का सराहनीय योगदान रहा है।29/09/24 थाना
Homeमोहनगढ पुलिस द्वारा अबैध रेत (बालू) का उत्खन्न करते दो ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त