मोहब्बत की दुकान खोलकर कांग्रेस झूठ का सामान बेच रही है (डॉक्टर करण सिंह पटेल)  — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

मोहब्बत की दुकान खोलकर कांग्रेस झूठ का सामान बेच रही है (डॉक्टर करण सिंह पटेल)  — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

पाकिस्तान की दुर्दशा पर कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है 

(डॉ करण सिंह पटेल) 

Advertisement

कांग्रेस और सपा आतंकवाद  भ्रष्टाचार, गुंडाराज नक्सलवाद, एवं परिवारवाद की फैक्ट्री( डॉक्टर करण सिंह पटेल) 

हर बूथो पर शानदार जीत का इतिहास रचना है (नीरज त्रिपाठी) 

शहर दक्षिणी विधानसभा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का हुआ आयोजन

प्रयागराज, इलाहाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के शहर दक्षिणी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष  सम्मेलन मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में आयोजित की गई इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ करण सिंह पटेल ने कहा कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ और कांग्रेस का पाकिस्तान की पार्टनरशिप का पूरी तरह से देश जान चुका है और यही कारण है पाकिस्तान की दुर्दशा पर आज कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है  उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ मोदी देश को एक करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों को पूरा कर रहे हैं और कांग्रेस देश के अंदर जातिवाद संप्रदायवाद तुष्टिकरण की  नफरत फैलाकर समाज में लड़ाई करवा रही है उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान खोलकर कांग्रेस झूठ का सामान बेच रही है  और कहा कि कांग्रेस और सपा एक ही सिक्के की दो पहलू हैं दोनों की विचारधारा एक है एक ने देश को लूटा दूसरे ने प्रदेश को लूटा आज दोनों की लूट की फैक्ट्री बंद हो गई है और कहा कि मोदी और योगी सरकार देश प्रदेश को लूटने वाले को छोड़ने वाली नहीं है इसलिए यूपी में अपने आप को बचाने के लिए एक होकर चुनाव लड़ रहे हैं और आगे कहा कि कांग्रेस और सपा आतंकवाद, नक्सलवाद  , भ्रष्टाचार,गुंडाराज एवं परिवारवाद की फैक्ट्री है जिसे जनता ने उखाड़ फेंका हैऔर कहा कि मोदी के आने से पहले इस देश में दो संविधान दो झंडे थे शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने उनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था क्योंकि कांग्रेस धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी  और इस दीवार को मोदी सरकार ने ध्वस्त कर दिया और जो कांग्रेस को सहा नहीं जा रहा है और कह रही है हमारी सत्ता आएगी तो धारा 370 फिर लागू कर देंगे उन्होंने सॉफ्टवेयर पर मोदी सरकार के द्वारा किए गए राम मंदिर का निर्माण धारा 370 को हटाना सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट लागू करना ट्रिपल तलाक एक्ट लागू करना देश और प्रदेश में विकास को लेकर  सरकार के द्वारा किए गए  कार्यों का जिक्र किया उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं भी अपने बेटे विक्रम सिंह के लिए फूलपुर से टिकट मांग रहा था लेकिन लेकिन पार्टी का जो फैसला आया उसे स्वीकार करता हूं क्योंकि हम सभी को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ऊपर उठकर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है और इसके लिए समर्पित भाव से हमें काम करना होगा और प्रचंड बहुमत के साथ 400 सीट पारकर मोदी सरकार बनाना है और अंत में उन्होंने नीरज त्रिपाठी को जीत की अग्रिम बधाई दी

   इस अवसर इलाहाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता का मंत्र लेकर हमें हर बूथ पर पिछले चुनाव की अपेक्षा 370 वोट बढ़ाकर कमल खिलाना है उन्होंने कहा कि चुनाव हम नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता लड़ रहा है इसलिए हम लोगों को हर बूथो पर शानदार जीत का इतिहास रचना है 

   इस अवसर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि भूत के कार्यकर्ता 23 में तक अपने भूतों को ही भारत समझे और कम से कम तीन बार मतदाता से संपर्क साधे और की मोटर शुद्ध जीबी लाभार्थी आदि से संपर्क व संवाद बनाकर भाजपा के पक्ष में अपने प्रेरित करें और घर-घर जाकर चुनाव पर्ची मतदाता तक पहुंचाएं

इस अवसर पर सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी पूर्व विधायक नीलम करवरिया पूर्व विधायक दीपक पटेल,  लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल विधानसभा प्रभारी सुरेश मौर्य, कुमार नारायण, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, मुरारी लाल अग्रवाल,पार्षद किरण जायसवाल,रईस चंद्र शुक्ला,अश्वनी पटेल,राम जी केसरवानी ,नवरत्न कत्याल,राजन शुक्ला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा कार्यक्रम संयोजक  विधानसभा संयोजक ज्ञानेश्वर शुक्ला रहे

     मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी एवं गोपाल जी मालवीय ने इस अवसर पर शहर दक्षिणी विधानसभा के 377 बूथ अध्यक्ष 83 शक्ति केंद्र प्रभारी, 74 मतदान केंद्र प्रमुख एवं 25 वार्ड अध्यक्ष एवं सचिव एवं को सम्मानित किया गया

    इस अवसर पर विस्तारक प्रिंस गुप्ता , गिरि बाबा, मीडिया प्रमुख गोपाल जी मालवीय, बृजेश मिश्रा, गिरजेश मिश्रा , प्रमोद जायसवाल (मोदी) दीप द्विवेदी, दिनेश विश्वकर्मा, विवेक अग्रवाल , रणविजय सिंह, सुमित वैश्य, राघवेंद्र मिश्रा,चंद्रशेखर मिश्रा, दिलीप केसरवानी किशोरी लाल, अजय अग्रहरि,आदि शहर दक्षिणी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement