मौरावां थाना पुलिस दहेज़ उत्पीड़न व महिला को जबरन जहर पिलाने के मामले में नही दर्ज की एफआईआर

मण्डल क्राइम संवाददाता (यूपी)

मौरावां उन्नाव। दहेज़ उत्पीड़न व महिला को जबरन जहर पिलाने के मामले में मौरावां पुलिस ने नही दर्ज की एफआईआर शिकायत प्रार्थना पत्र में दर्ज आरोपियों के साथ पुलिस साठगांठ कर मामले को दबाने में लगी हुई है।
मौरावां थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व संजय पुत्र स्व०राम किशोर निवासी बारी खेड़ा मजरा मवई थाना मौरावां उन्नाव के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सामर्थ्य भर दान दहेज़ देकर हुआ था। शादी के बाद से ही पति संजय पुत्र स्व०राम किशोर, सास नन्हा देवी पत्नी स्व०राम किशोर व अन्य रिश्तेदारो द्वारा औऱ दहेज़ लाने को लेकर पीड़ित महिला को लगातार मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।महिला घरवालों द्वारा दहेज़ की मांग न पूरा होने पर 15 मई 2024 को पीड़ित महिला को ससुराली जनों ने बहुत मारापीटा और महिला का आरोप है कि बाद में मुझको जबरन पति, सास, व एक अन्य रिश्तेदार ने एकमय होकर जबरन जहर पिला दिया जिससे मेरी हालत गंभीर रूप से बिगड़ने लगी। ज्यादा चर्चा होने पर प्राइवेट अस्पताल हिलौली में भर्ती कराया होश आने पर ससुराली जनों ने कहा कहो जहर अपने आप खाया। ताकि किए गुनाह से बच सके। उक्त ससुराली पक्ष बहुत दबंग है। दहेज़ के लिए महिला से कई बार मारपीट कर चुके है जीना मुश्किल कर दिया है।और पीड़िता ने बताया कि मेरे दुधमुँहे को छीनकर मुझे अपने घर से सभी जेवर छीन कर भगा दिया है।धमकी दी कि अगर दुबारा यहां दिखाई दिया तो जान से मार दूंगा।ससुराली जन मेरे साथ कभी भी अप्रिय घटना कारित कर सकते है।बच्चे के बिना मेरा जीना मुश्किल हो रहा है।
जिससे आहत होकर पीड़ित महिला ने आई जी आर एस मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक उन्नाव ,महिला आयोग लखनऊ, व मौरावां थाना प्रभारी से की लेकिन एक सप्ताह बीत जाने को है।लेकिन थाना पुलिस कार्यवाही न कर आरोपियों से मिलकर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित महिला न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रही है।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement