यमुना पार चित्रगुप्त वंशज सभा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता दरबारी डिप्टी मेयर प्रयागराज दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया दरबारी ने कहा कि आज हमको बहुत अच्छा लगा कि हमें अपने परिवार के बीच में सम्मान समारोह में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ आज ऐसे समाज के लोगों का सम्मान करने का अवसर दिया गया जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समाज को निरंतर उत्तरोत्तर बढ़ोतरी की ओर ले जा रहे हैं भगवान चित्रगुप्त का स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र माला पहनकर सम्मानित किया इस अवसर पर रजनीकांत श्रीवास्तव प्रांत सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ ने कहा कि अपने समाज में आकर सम्मान पाना मन को गौरवान्वित महसूस करता है मातृशक्ति से यह गौरव प्राप्त होना अपने आप मां के प्रति मातृशक्ति के प्रति आदर और सम्मान बढ़ जाता है हम सब की मां प्रथम पाठशाला है बच्चों के निर्माण में मां का योगदान अहम है समाज जब भी मेरी आवश्यकता समझे जहां पर आप सबका आदेश स्वर परी होगा समाज में जो मान प्रतिष्ठा प्राप्त होती है उसमें उसे व्यक्ति के समाज का योगदान भी होता है लेकिन व्यक्ति पद और प्रतिष्ठा पाने के बाद अपने घर परिवार और समाज को नकारने का भूल करता है यही भूल आगे चलकर उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कार्य करती है व्यक्ति अगर अपने समाज को ना भूले तो वह निरंतर आगे बढ़ता रहता है हमें आशा नही पुरा विश्वास है कि हम सब समाज को देने का काम करेंगे समाज में भला करते रहिए आपको ईश्वर शक्तियां आपको वह चीज देगी जिसके आप हकदार हैं भला का उल्टा कर लीजिए आपका जीवन प्रेरक के रूप में कार्य करेगा इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव चन्द् मोहन.श्रीवास्तव गुरुजी अजय श्रीवास्तव अमरीश कांत संजय श्रीवास्तव मोहिनी श्रीवास्तव गायिका जूही सक्सेना समाजसेविका संदीप श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव संजीव सक्सेना आदि प्रमुख रूप से कार्यक्रम में सहभागिता किया आदि
Homeयमुना पार चित्रगुप्त वंशज सभा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता