Homeयह ऐसे पीड़ित महिला का कंप्लेंट लिया जिसकी शादी 2021 में हुई और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है वह महिला झाझा प्रखंड अंतर्गत बलियो गांव के रहने वाली है जिसकी शादी देवघर जिला के मोहनपुर में हुआ था दहेज लोभी ने उन्हें काफी प्रताड़ित किया और प्रताड़ित कार्य उसे दहेज की मांग की गई उसे महिला को न्याय अवश्य मिलेगा मुझे डिफेंडर शॉप इंटरनेशनल हुमन राइट्स पर पूर्ण विश्वास से और मैं आज उनका आवेदन भी भेज चुका हूं नाम गुप्त रखा हूं क्योंकि किसी महिला का मान सम्मान की बात है।