ब्रेकिंग हापुड़:
जनपद हापुड़ में यातायात पुलिस की अच्छाई कहीं ना कहीं देखने को जरूर मिल रही है
आपको बता दें थाना देहात क्षेत्र के गांव की बी ए फाइनल की छात्रा कॉलेज से अपनी मार्कशीट लेकर जब अपने घर जा रही थी। तभी किसी तरह छात्रा की ओरिजिनल मार्कशीट रास्ते में कहीं गिर गई।
जब छात्रा को पता चला कि उसकी मार्कशीट कहीं गुम हो गई और छात्रा मार्कशीट को ढूंढते हुए इधर से उधर परेशान हो रही थी
तभी पक्का बाग चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोनू शेरावत ने छात्रा परेशान देखकर छात्रा से पूछा की क्या बात है आप कैसे परेशान हो
तभी छात्रा ने बताया सर मेरी बी ए फाइनल की मार्कशीट कहीं गिर गई है। जिसको लेकर मैं बहुत परेशान हूं
तभी ट्रैफिक पुलिस कर्मी मोनू शेरावत ने छात्रा से कहा कि आप परेशान ना हो मार्कशीट मेरे पास है जो कि मुझे पक्का बाग चौराहा पर मिली है।
इसके बाद पुलिसकर्मी ने छात्र का नाम पिता का नाम और रोल नंबर के बारे में जानकारी कर छात्रा को मार्कशीट सौंप दी जिसमें छात्रा ने हापुड़ यातायात पुलिस को धन्यवाद देते हुए प्रशंसा की।
Homeयातायात पुलिस का सराहनीय कार्य