युवक का शव तालाब में उतराता मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,
पुलिस ने तीनों युवकों को लिया हिरासत लेकर पूछताछ जारी है, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला, दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर का है जहां 3 युवक भगत नगर कॉलोनी से एक 21 वर्षीय युवक रितिक वंशकार को घर से नहाने की कहकर शहर के मध्य स्थिति वृन्दावन तालाब पर ले गये, जहां उसका शव पानी में उतराता मिला तथा उसके चप्पल सीढ़ियों के पास अलग-अलग स्थानों पर पडे मिले, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही उक्त तीनों लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है, जहां उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है, वही मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक रितिक वंशकार के सिर में चोट के निशान है तथा खून बह रहा है इससे साफ तोर पर स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या की गई है, अगर वह नहाने के लिये गया था उसके कपड़े क्यों नहीं उतरे।
हत्या है कि आत्महत्या यह तो जांच का विषय है फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/10/1001029241.jpg)