लखनऊ। लखनऊ के जानकीपुरम मे पिछले 16 दिनों से चल रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव मे आज सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष व महोत्सव आयोजक डॉ अमित सक्सेना, मुख्य अतिथि ओमप्रकाश श्रीवास्तव प्रदेश प्रभारी विभाग एवं प्रकोष्ठ भाजपा, आशीष कनौजिया सदस्य भाजपा कार्य समिति अवध मंडल, वेद श्रीवास्तव प्रभारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा झांसी, वेद रत्न श्रीवास्तव प्रभारीABKM, आयुष श्रीवास्तव भाजपा, डॉ अर्चना सक्सेना, राजेश राज गुप्ता, शैलेन्द्र मोहन, रोमा श्रीवास्तव, शशांक सक्सेना, मंजूषा श्रीवास्तव, पीजीआई की सीनियर मेडिकलकर्मी व ब्यूटी पीजेंट नीमा पंत, मीडिया प्रभारी मुकेश मिश्रा एवं आयोजन समिति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।। जानकीपुरम लखनऊ में पिछले 16 दिनों से सफलतापूर्वक चल रहे आठवे उत्तर प्रदेश महोत्सव में आज स्कूल व म्यूजिक अकादमी के बच्चों से कार्यक्रमों से गुलजार रही। पहला कार्यक्रम ठाकुर पब्लिक स्कूल आयोजित किया गया जिसका संयोजन और आयोजन वहां की डायरेक्टर डॉ सरोज ठाकुर प्रिंसिपल वीर कॉलेज के निर्देशन में हुआ। जिसमें वहां की अध्यापकों कृष्णकांत,संध्या अंशिका, तान्या, नमिता, निशा, दीपिका, विवेक व एवं यूनुस ने तरह-तरह के नगमो और प्रस्तुतियों से सभी का मनमोहन लिया। इसके बाद मेरे घर राम आए हैं पर सुहासी अंजली अंजली गौतम और आदर्श में शानदार प्रस्तुति दी। विजय भव पर कारण रवि एवं तेरी मिट्टी में मिल जावा पर सोने का प्रियांशी शिवानी और प्रियांशु ने खूबसूरत नृत्य कर सबका मन मोह लिया। स्नेहम सेवा संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष अनीता वर्मा, सचिव कमलेश चंद्र के संयोजन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें सदस्य सुनील वर्मा पारुल राजेश शर्मा ने अपने अहम भूमिका निभाई। उसके बाद आरबीएस एकेडमी व रेनबो सोसाइटी के बच्चो द्वारा राम के जीवन पर उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू… पर ट्वीशा, यागवी, ताशवी ने शानदार नृत्य किया। श्रिया वर्मा, अपूर्वा पाण्डेय व आस्था पांडेय “देश मेरा रंगीला…” गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया।इस अवसर पर महोत्सव में आये वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर त्रिपाठी, पत्रकार शंभू शरण वर्मा, समाज़सेवी व ब्यूटी पीजेंट नीमा पंत के साथ कई समाजसेवियों वह वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया। महोत्सव में कार्यक्रम का कुशल संचालन विजय गुप्ता व शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
Homeरंगारंग कार्यक्रमों से सज़ी उत्तर प्रदेश महोत्सव की शाम