शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
रविवार को घोषित साप्ताहिक बंदी अव्यवहारिक-चन्द्रमणि पाण्डेय
नगर पंचायत हर्रैया में रविवार को घोषित साप्ताहिक बन्दी को अव्यवहारिक बताते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय (सुदामा)ने कहा कि बन्दी घोषित करते समय उपभोक्ता हितों का ध्यान रखना चाहिए था जो कि नहीं रखा गया रविवार बंदी होने से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी से खरीददारी प्रभावित होगी जिसका दुष्परिणाम व्यापारियों को भी झेलना पड़ेगा उन्होंने कहा कि जहां रविवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी से सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को खरीददारी करने में समस्या होगी वहीं इस अव्यवहारिक फैसले से छात्र छात्राएं व उनके अभिभावकों को भी समस्या उत्पन्न होगी क्योंकि अवकाश के दिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग परिवार संग खरीददारी सुगमता से करते हैं ।ऐसे में सर्वसमाज के हित को ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक बंदी कार्यदिवस में सुनिश्चित किया जाना जनहित में आवश्यक है यदि ऐसा नहीं हुआ तो निकट भविष्य में व्यापारी व उपभोक्ता विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस मौके आशीष मिश्र,चन्द्रकान्ता तिवारी, पशुपतिनाथ चौबे, अभिषेक पाण्डेय मकसूदन मोदनवाल व संतोष कुमार गौड़ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।