महराजगंज/ नौतनवां : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशुनपुरा नौतनवां में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भानुप्रताप गौतम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और झंडे को सलामी दी गई।
और विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित छात्र-छात्राओं व बोर्ड परीक्षा 2023 में विद्यालय के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए बच्चे अति उत्साहित नजर आ रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक दीपक विश्वकर्मा ने देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए उनके चरित्र के बारे में बताया ।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छात्र छात्राओं और उपस्थित अभिभावक गण और ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक दीपक विश्वकर्मा ,राजनारायण ,श्याम बाबू और नरिन्द चौधरी ,सतीश कुमार और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशुनपुरा में स्वतंत्रता दिवस पर रैली निकाल गया औरआजादी के अमृत काल के 77वें स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
