मोठ- पंडित दीनदयाल उपाध्याय को राजनीति के शुद्धिकरण और संस्कृतिकरण के लिए याद करेगा यह बात अशोक सिंह राजपूत छेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड ने मोठ नगर मे यकात्म मानववाद के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती समारोह के दौरान आयोजित विचार गोष्ठी मे कही क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने वताया कि दीनदयाल उपाध्याय राजनीति के खिलाडी नही बल्कि राजनीति के शिल्पी थे जहा कुछ लोगो ने राजनीति का जातीयकरण किया कुछ लोगो ने राजनीति का तुष्टीकरण की ओर मोडा कुछ लोगो की रूचि राजनीति के विदेशशीकरण मे थी जबकि दीनदयाल उपाध्याय राजनीति के वैश्वीकरण के प्रबल पक्षधर थे समारोह मे मौजूद अवधेश दुवे,सुरजीत राजपूत तथा सौरभ गिरि ने दीनदयाल उपाध्याय के संस्मरण सुनाये समारोह मे प्रमुख रूप से महेन्द्र पुजारी,डा अवधेश आर्य,सुमित दागी,मुकेशराजपूत,काशीप्रसाद,अनिल सोनी, पुष्पेंद्र मुखिया,सावरकर साविरकुरेशी,साकेत राजपूत प्रमुख रुप से उपस्थित रहे अंत मे आभार शक्तिकेन्द्र संयोजक बिपिन पाठक ने किया
राजनीतिशास्त्र का इतिहास दीनदयाल उपाध्याय को राजनीति के शुद्धिकरण और संस्कृतिकरण के लिए याद करेगा – अशोक सिंह राजपूत