राज्य स्तरीय टीम ने “चलो करे आवास पूरा” अभियान का द्वितीय चरण के तहत पाटन प्रखण्ड क्षेत्र का किया दौरा

ग्रामीण विकास विभाग से सुवेन्दु सिंघा एवम पवन कुमार के द्वारा लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने हेतु किया प्रेरित

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड)। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवास को पूर्ण कराने हेतु विभाग के निदेशानुसार “चलों करें आवास पूरा” का द्वितीय चरण अभियान सभी प्रखंड/पंचायतों में 31 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2023 तक चलाया जा रहा है। अभियान का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु विभाग स्तर से ग्रामीण विकास विभाग के राज्य स्तरीय टीम में शामिल सुवेंदु सिंघा एवम पवन कुमार पलामू दौरे पर है।

राज्य स्तरीय टीम ने शुक्रवार को पाटन प्रखंड अंतर्गत कांके कलां पंचायत का क्षेत्र का भ्रमण किया। इस क्रम में राज्य स्तरीय टीम ने प्रखण्ड कार्यालय सभागार में सभी संबन्धित कर्मी के साथ गहन समीक्षा की गई। तत्पश्चात राज्य स्तरीय टीम द्वारा पंचायत में लाभुकों के साथ सीधा संवाद कर आवास पूर्ण करने में आ रही समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीण विकास विभाग टीम द्वारा सबंधित पदाधिकारियों को लाभुकों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया।

Advertisement

राज्य स्तरीय टीम भ्रमण के क्रम में जिला समन्वयक मुफ्ती अनवर एवं प्रशिक्षण समन्वयक अभय कुमार, प्रखण्ड समन्वयक शिवम जयसवाल, पंचायत सचिव, पंचायत स्वयं सेवक आदि उपस्थित थे।

 जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement