रामगढ़ (झारखंड)। शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने छत्तरमांडू स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार गुप्ता ने उपायुक्त को ईवीएम वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयरहाउस में मौजूद सीसीटीवी कैमरें, अग्निशमन व्यवस्था, कुल कंट्रोल एवं बैलट यूनिट आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मौके पर अरुण बैनर्जी, जिला संयुक्त सचिव, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजेश कुमार वर्मा, जिला सह प्रभारी, आम आदमी पार्टी, भाजपा से रंजन फौजी, अध्यक्ष नगर परिषद, आजसू पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Homeरामगढ़ : उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण