Breaking News
नासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचार

रामगढ़ में मनाया गया जयहिंद सेवा संस्था का स्थापना दिवस व सुवाष चंद्र बोस जयंती।

Follow

Published on: 23-01-2024

जिला संवाददाता मोहम्मद रफीक
रामगढ़ में मनाया गया जयहिंद सेवा संस्था का स्थापना दिवस व सुवाष चंद्र बोस जयंती।
चहनियां विकास खंड अंतर्गत रामगढ़ गांव में बाबा कीनाराम कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर आज जयहिंद सेवा संस्था का छठवां स्थापना दिवस और स्वतंत्रता सेनानी सुवाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई।
जय हिन्द सेवा संस्था के बैनर तले इसके अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव और उपाध्यक्ष रामकृपाल सिंह की देखरेख में स्थापना दिवस समारोह संपन्न हुआ।
यह समारोह प्रतिवर्ष वीरगति को प्राप्त सैनिक और आजादी के दीवाने और उनके परिजनों के सम्मान में मनाया जाता है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य असहाय गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना, गरीबों के लिए उचित इलाज कराना,अनाथ व गरीब लोगों की शादी में मदद आदि मदों में मदद करना ही इस संस्था का मूल कर्तव्य है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर सुभाष चन्द्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद तिवारी (सोनू)(निदेशक राहुल इंटरनेशनल कालेज महुअर), विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण प्रसाद प्रजापति (प्रबंधक समाधान हास्पिटल चहनियां), कार्यक्रम संयोजक धनंजय सिंह ( प्रबंधक लोकनाथ महाविद्यालय रामगढ़ चंदौली) रहें।
रामगढ़ में मंगलवार स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयन्ती और जय हिन्द सेवा संस्था का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात लोक गीत गायक प्रमोद लाल यादव ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आनंद तिवारी ने कहा कि आजादी के दिवानों की दीवानगी का एक अलग ही पहचान है, नेता जी ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया। देश को स्वतंत्र कराने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता है। आजादी का मतलब उस पिंजरे में बंद पंक्षी से पूछो जिसे अच्छे अच्छे पकवान तो मिलता हैं लेकिन उसके मन पिंजरे से बाहर निकल कर स्वच्छंद आकाश में विचरण करने का भाव टींशे मारता है,अध्यक्षीय सम्बोधन में लोकनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करना और उनके जन्म दिन व पुण्य तिथि पर समारोह आयोजित कराना अति महत्वपूर्ण व प्रशंसनीय है। सदैव से ही वे बीर पुज्यनीय व वंदनीय जो अपना सम्पूर्ण जीवन देशहित में लगा दिया हो।
।,,रौशन जो वतन का नाम करते हैं,
बाद मरने के उन्हें सब सलाम करतें हैं।
तारीख उन्हीं की याद रहती है।
जो वतन के लिए खुद को कुर्बान कर देते हैं।,,
।कार्यक्रम के दौरान जय हिन्द सेवा संस्था के अध्यक्ष अरविन्द यादव ने शहीद सैनिकों के परिजनों, पूर्व सैनिकों, पत्र प्रतिनिधियों, समाज सेवियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र सिंह मुन्ना, चिंतामणि तिवारी, श्रवण यादव प्रधान, जीऊत चौरसिया, नागेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह बुलेट, सुभाष यादव बीडीसी, दीपक शर्मा, दिलीप कुमार, विनोद यादव, प्रभुनाथ पाण्डेय, मुकेश निषाद, रमेश फौजी, खदेरन पाण्डेय, रणजीत सिंह, आनंद सेठ रविकांत गौड़, बंटी मौर्य, दीपक यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। संचालन सीताराम यादव धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अरविन्द यादव ने किया।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।