रामोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न  आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में दीप प्रज्जवलन, दीपदान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन– अभिषेक गुप्ता 

रामोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न  आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में दीप प्रज्जवलन, दीपदान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन– अभिषेक गुप्ता 

, अनवरत रामायण, रामचरितमानस का पाठ, सुन्दरकाण्ड, भजन, कीर्तन कार्यक्रमों का किया गया आयोजन 

रामोत्सव कार्यक्रम(14 से 22 जनवरी) के अंतर्गत आध्यत्मिक स्थलों व मंदिरों में भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समस्त श्रीराम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण पाठ भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने  के क्रम में आज दिनांक 14 जनवरी, 2024 को जनपद के आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में दीप प्रज्जवलन, दीपदान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरितमानस का पाठ, सुन्दरकाण्ड, भजन, कीर्तन कार्यक्रम कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

Advertisement

रामोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के महर्षि भरद्वाज मुनि आश्रम (प्रतिमा स्थल) बालसन, श्री राम जानकी मंदिर, श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी रामबाग, श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम श्रृंग्वेरपुरधाम, हनुमान रामजानकी मंदिर कुंवर पट्टी मेजा, प्राचीन हनुमान मंदिर गोबरा तरहार लालापुर बारा,  हनुमान मंदिर सकरा हेटापट्टी फूलपुर, सीताराम शरण स्थली श्री सिद्धेश्वर आश्रम पिपरांव करछना, हनुमान मंदिर लालतारा कोरांव तथा संकट मोचन मंदिर जगतपुर सैदाबाद हंडिया तहसील में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement