भगवान को कपटी और बनावटी लोग पसंद नहीं (डा. अनिरुद्ध महाराज )
राम कथा समाज को समरस बनाता है ( प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी)– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका में दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन के द्वारा आयोजित दिव्य श्री राम कथा नवधा भक्ति के तृतीय दिवस पर भक्तों को राम कथा का अमृत पान करते हुए पूज्य डॉक्टर अनिरुद्ध जी महाराज ने कहा कि भगवान को कपटी और बनावटी लोग पसंद नहीं और जो लोग पाखंड और दिखावा करते हैं उनकी पूजा भगवान स्वीकार नहीं करते जो भक्त निस्वार्थ होकर अपने आप को भगवान के शरण में समाहित कर देता है प्रभु उन्हें अपना लेते हैं
कथा के मुख्य अतिथि पूर्व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि जिसके जीवन में राम कथा होती है उसका जीवन राममय हो जाता है और राम कथा समाज को समरस बनाता है
इस अवसर प्रोफेसर गिरीश त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता विजय वैश्य विवेक अग्रवाल ने कथा की आरती की
कथा का संचालन राजेश केसरवानी ने किया
इस अवसर पर प्यारे लाल जायसवाल, पार्षद नीरज गुप्ता, प्रबोध मानस,
ऊषा केशरी, कुसुम जायसवाल, साधना चतुर्वेदी, शत्रुघ्न जायसवाल,संतोष चौरसिया, लवकुश केसरवानी, रानी केसरवानी, सचिन गुप्ता, अरुण जायसवाल, एवं समिति के कार्यकर्ता पर पदाधिकारी उपस्थित रहे