झांसी-रायकवार समाज का प्रतिनिधि मंडल मछुआ समाज की समस्याओं को लेकर पहुंचा ssp द्वार जिसमें समाज पर हो रहे उत्पीड़न अत्याचार के विरोध में नही लिखी जा रही थाने में रिपोर्ट जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त है और वहीं एनडीए गठबंधन में जो मछुआ समाज है कई सालो से वोट देता चला आ रहा फिर भी हमलोगो का समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है यदि यही रवैया रहा तो लोकसभा चुनाव में हो सकता है भारी नुकसान। समाज की समस्याओं को लेकर प्रदेश सचिव इ. अशोक रैकवार एवं डॉ सुभाष रायकवार ने समस्याओं के बारे में बताया और शीघ्र कार्रवाई करने के लिए कहा जिसमें ssp साहब ने दिया उचित कार्यवाही का आस्वाशन प्रतिनिधि मंडल में मंगेश रैकवार जिला अध्यक्ष भारत कश्यप प्रदीप कश्यप रमेश रैकवार नाथूराम रैकवार लाखन ठेकेदार डॉ सुभाष रायकवार जिला अध्यक्ष रायकवार समाज महासभा झांसी एवं जिला महासचिव अपना दल एस नितिन रैकवार कौशल रैकवार महासचिव रायकवार जिला समाज महासभा गोविंद रैकवार मिनी सुनीता रैकवार पुष्पा सविता बट्टा गुरु राहुल राजभर सोनू रैकवार आदि लोगों उपस्थित रहे
Homeरायकवार समाज का प्रतिनिधि मंडल मछुआ समाज की समस्याओं को लेकर पहुंचा ssp द्वार