झांसी(उजेन्द्र पटेल) -रायकवार समाज महासभा उत्तर प्रदेश जिला झांसी की चुनाव कि प्रथम बैठक एस0बी0आई0 सिविल लाइन कैम्पन्स में सम्पन्न हुयी बैठक में श्रीमती मीरा रायकवार जी की अध्यक्षता एवं मुख्य चुनाव अधिकारी मुख्य अतिथ्थ में नामांकन हेतु उनके निवास स्थान पर सीताराम रायकवार मुख्य चुनाव अधिकारी के मुख्य अतिथ्थ में हुयी जिसमें जिलाअध्यक्ष के लिए 5 फार्म बिके महामंत्री के 3 कोषाध्यक्ष के 2 बिके श्री कोशल कुमार रायकवार ने जिलाअध्यक्ष पद के लिए प्रथम फार्म जमा किया इस अवसर पर सर्व श्री ईजी0 अशोक कुमार माननीय श्री मंगेश रायकवार, कैलाश रायकवार, प्रताप रायकवार, डा0 सुभाष रायकवार, गोविन्द सिंह मिनी, राजकुमार, मानिक लाल,अशोक रायकवार बैटरी वाले, रामरतन रायकवार आदि सहित 40 लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जे0पी0 रायकवार व आभार श्री सुरेश चन्द्र कश्यप, पंडित जी, भरत कश्यप ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया
Homeरायकवार समाज महासभा चुनाव कि प्रथम बैठक एस0वी0आई0 कैम्पस में सम्पन्न