राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डिजिटल लोकसभा विजय संपर्क 2024 अभियान की शुरुआत प्रयागराज से रजनीकांत श्रीवास्तव शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सह-संयोजक ने की — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज
उक्त अवसर पर रजनीकान्त ने कहां कि मतदाता दिवस के उपलक्ष में एनजीओ प्रकोष्ठ काशी प्रान्त के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों में आज से डिजिटल लोकसभा विजय संपर्क अभियान की शुरुआत कर रहा है और इस संपर्क अभियान के दौरान एनजीओं प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ता एक डिजिटल फॉर्म घर घर भारवायेगे जिन लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं है उनका नाम जुड़वाने के लिए फार्म 6 उपलब्ध कराया जाएगा और उनके नाम को मतदाता सूची में जुड़वाने में सहयोग प्रदान की जाएगी नव मतदाता सम्मेलन प्रत्येक जिले में 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा साथ ही साथ उन्हें प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की जनहित में योजनाओं व उपलब्धियों की भी जानकारी दी जाएगी साथ ही आम जनमानस से निवेदन करेगे की 2024लोकतंत्र के इस महापर्व में आप मतदान अवस्य करे 1 वोट का महत्व सत्ता का स्थानांतरण करा देता है अपने वोट की महत्व को समझे और मतदान करें रजनीकान्त ने कहा की एनजीओ प्रकोष्ठ काशी-प्रांत के 19 लोकसभा व 69 विधानसभा के 6 लाख घरों तक दस्तक देगा
2024 में गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा का झंडा लहरेगा संकल्प लिया नागरिकों से सीधे संवाद करने का प्रयास करेगा डिजिटल सीट भरवा करके एनजीओ प्रकोष्ठ जनसंपर्क के दौरान समाज में काम कर रहे स्वयं सहायता समूह आशा कार्यकर्ती आंगनबाड़ी सखी पोलियो वैक्सीनेटर स्वयंसेवक upcd स्वयंसेवक समाज में काम कर रहे एनजीओ वह सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने का प्रयास करेगा जो एनजीओ विगत 5 वर्षों से सरकार की योजनाओं का लाभ ले रही हैं लेकिन संघटनात्मक दृष्टि से पार्टी को सहयोग नहीं दे रही है ऐसे एनजीओ को जोड़कर मतदाता मतदान अवश्य करें की सार्थकता को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा अगर कोई समस्या उनको है एक हेल्पलाइन की भी शुरुआत की गई है जिसका नंबर 94159 70989 नागरिक व कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की नमो ऐप को स्वयं व नागरिकों को डाउनलोड रेफरल कोड से 1JZQKS-F कर ज्वाइन करवा इस अवसर पर वरुण गिरी पार्थ श्रीवास्तव ओम प्रकाश मिश्र नवीन शुक्ला रवि शर्मा आशुतोष शुक्ला धनंजय सिंह विपुल कुमार अनूप कुमार संतोष सिंह अवनीश कुमार श्रीवास्तव ज्ञानेंद्र द्विवेदी पवन श्रीवास्तव सुशील पांडे आदि