राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने संजीद अहमद के नेतृत्व में आईसीयू में भर्ती मरीज के परिवार की मदद की — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
— सेवा- संरक्षण- न्याय।
आर के पाण्डेय, दि ग्राम टुडे, हरिद्वार। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो उत्तराखंड टीम ने रुड़की के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती मरीज के जरूरतमंद परिवार की आर्थिक सहायता की।
उपरोक्त के बावत संगठन के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी एवं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष वर्षण ने बताया कि संगठन में राष्ट्रीय टीम के साथी संजीद अहमद हरिद्वार के पास 31 मई 2024 को एक सूचना आई कि एक व्यक्ति दुर्घटना के कारण आईसीयू में हैं और उसको आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। संजीद अहमद ने तत्काल ही संगठन के सदस्यों से संपर्क किया और ग्यारह हज़ार (11000/-) रूपये एकत्र कर स्वयं रुड़की हॉस्पिटल में जाकर यह राशि जरूरत मंद परिवार को दी। इस पुनीत कार्य में राष्ट्रीय महासचिव गोविंद मिश्र, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी व उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पीयूष वर्षण जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, संजीद अहमद, शाहरुख अल्वी जी, आजम, आशिर, जिया उल हक़, मंजूर, विक्रम सिंह, उत्तम कुमार, हमीदा, किश्वर जी आदि ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।