राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय का हरिद्वार में भव्य उद्घाटन — अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
— मानवाधिकार संरक्षण, भ्रष्टाचार मुक्त भारत व सामाजिक सेवा कार्य अभियान का केंद्र।
हरिद्वार। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय का आज हरिद्वार में भव्य उद्घाटन हुआ।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में टीम विस्तार, उत्तराखंड में राष्ट्रीय टीम, प्रदेश टीम, जिला टीम व तहसील टीम की संरचना के बाद मानवाधिकार संरक्षण, भ्रष्टाचारमुक्त भारत तथा सामाजिक सेवा कार्य अभियान में तेजी तथा संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों, वेलेंटियर्स एवं आम जनमानस की सुविधा के लिए उत्तराखंड टीम द्वारा आज प्रदेश कार्यालय का भव्य उद्घाटन संपन्न कराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव गोविन्द मिश्र, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी व उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पीयूष वर्षण, पीडब्ल्यूएस शिक्षालय राष्ट्रीय टीम से ऋचा सैनी, कृष्ण सैनी आदि तमाम समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ताउपस्थित थे।
बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय का पता राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो (उत्तराखंड टीम ऑफिस) सलेमपुर तिराहा, नियर भाई चारा होटल, बहादराबाद, हरिद्वार, उत्तराखंड -249402
है। इससे संगठन से जुड़े लोगों के साथ आम जनमानस को भी काफी लाभ होगा।