रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए जिला की संयुक्त रुप से कराया गया मॉक अभ्यास!

शमसुलहक ख़ान की रिपोर्ट

रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए जिला की संयुक्त रुप से कराया गया मॉक अभ्यास!

बस्ती – जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देशानुसार रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिले के डिस्ट्रिक कराईसेस ग्रुप के सदस्यों द्वारा मे0 बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, रुधौली (डिस्टिलरी इकाई), बस्ती के परिसर के पास केमिकल्स, बॉयोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर (सीबीआरएन) इमरजेंसी पर संयुक्त रुप से मॉक अभ्यास किया गया।
इस मेगा मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देष्य किसी भी केमिकल्स, बॉयोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है, सभी रेस्पांस्ड एजेंसियों का रेस्पांस्ड चेक करना व सभी स्टेक होल्डर के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना है।
उपजिलाधिकारी रुधौली आषुतोष तिवारी ने कहा कि इस तरह के मॉकड्रिल का आयोजन समय-समय पर कराये जाते रहना चाहिए। आपदा विषेषज्ञ रंजीत रंजन ने मॉक अभ्यास को अनिवार्य रुप से अन्य छोटी, बड़ी इकाईयों में कराये जाने का आह्वान किया, जिसके द्वारा संभावित आपदाओं को न्यून से शून्य किया जा सके।
इस अवसर पर सहायक निदेषक कारखाना अमित कुमार सिंह, अग्नि षमन अधिकारी पशुपति नाथ मिश्र, थानाध्यक्ष दिनेष कुमार, सीएचसी, रुधौली से डा0 आनन्द मिश्रा, सुयष पेपर मिल से अनिल त्रिपाठी, बॉट-माप विभाग से आदित्य रॉय, जी0आर0पी0 से अवधेष त्रिपाठी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, आर0पी0एफ0 से सुनील कुमार कसाना, जिलापूर्ति विभाग, मे0 बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि0 से इकाई प्रमुख ओमपॉल सिह, डिस्टिलरी इकाई प्रमुख दिनेष पुण्डीर, श्रवण कुमार चौहान, आर0पी0वर्मा, विपुल कुमार रॉय, सरविंदर सिंह, दिनेष चौधरी, आषुतोष तिवारी, अजय कुमार रॉय, वाई0पी0सिंह, डा0 एन0के0सिंह, राजकपूर केवट, मनोज सिंह, एस0पी0सिंह सहित बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, रुधौली के स्टॉफ, रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement