राहुल ,अखिलेश पहले भी कुछ नहीं कर पाए और आगे भी कुछ नहीं कर पाएंगे (नरेंद्र कश्यप)– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

राहुल ,अखिलेश पहले भी कुछ नहीं कर पाए और आगे भी कुछ नहीं कर पाएंगे (नरेंद्र कश्यप)– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

जनता ने परिवारवादी पार्टी को नकार दिया है ( नरेंद्र कश्यप)

दिव्यांगजन एवं पिछड़े वर्ग के कमजोर लोगों को डबल इंजन की सरकार सशक्त बना रही है

Advertisement

(नरेंद्र कश्यप)

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनांतर्गत कृत्रिम अंग सहायक उपकरण एवं ओ लेवल सी.सी.सी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार दिव्यांग जनों को एवं पिछड़ों को लगातार सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि पिछडा वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप शादी का अनुदान निशुल्क छात्रावास सीसीसी कॉलेज का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें उनके पैरों पर खड़ा करने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी समाज के लिए ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया और ओबीसी कमिशन के अध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा दिया और उनके बच्चों को मेडिकल की शिक्षा के अंतर्गत होने वाले नीट की परीक्षा में और सैनिक विद्यालय एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय में 27 प्रतिशत आरक्षण देकर ओबीसी समाज को स्वालंबी बनाने का कार्य कर रही है और आगे कहा कि हमारी सरकार दिव्यांग जनों की उनके अंदर छिपी दिव्य शक्ति को जागृत करने हेतु उन्हें हर प्रकार की मदद करते हुए उन्हें शासन बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बना रही है उन्होंने कहा कभी उत्तर प्रदेश में सपा के शासन में गुंडों का राज आज कानून व्यवस्था का राज है और प्रदेश के  गुंडे हताश हैं और थर-थर कांप रहे हैं लोग अमन चैन के साथ जीवन जी रहे हैं और कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को सभी 80 सीटों पर जीत रही है *सपा बसपा और कांग्रेस अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे और उनका राजनीतिक भविष्य भी अस्तित्व भी खतरे पर है उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे कहा कि पहले भी राहुल गांधी और अखिलेश एक होकर चुनाव लड़ चुके हैं और वह पहले भी कुछ नहीं कर पाए और आगे भी कुछ नहीं कर पाएंगे क्योंकि जनता अब परिवारवादी पार्टी को पूरी तरीके से नाकार दी है और कहा कि अखिलेश यादव को उनके पार्टी के बड़े नेता छोड़कर चले जा रहे हैं और राज्यसभा के चुनाव  में उनकी पार्टी की हार का परिणाम उन्हें आईना दिखा रहा है*

और आगे उन्होंने मोदी एवं योगी सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों एवं पिछड़ा समाज के लोगों के लिए संचालित किए गए कल्याणकारी योजनाओं में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान दिव्यांग पेंशन कृतिम अंग सहायक उपकरण वितरण योजना,दुकान निर्माण संचालन ऋण योजना, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दिव्यांगता निवारण के लिए शल्य चिकित्सा हेतु अनुदान योजना, विशिष्ट दिव्यंगता प्रमाण पत्र योजना पर सरकार द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला

   *इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट स्थिति सांसद केशरी देवी पटेल विधायक गुरु प्रसाद मौर्य एवं क्षेत्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष अश्वनी पटेल* ने कहा कि मोदी एवं योगी सरकार पिछड़ों वंचित निर्बल एवं दिव्यांग भाई बहनों को उनको सम्मान से जीने का अधिकार देकर उन्हें सरकार की हर योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बना रही है

  *मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी दिया कि इस अवसर पर माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने दिव्यांग जनों को 100 ट्राई साइकिल,100 व्हीलचेयर, 250 ईयर यंत्र हियरिंग और 50 ब्रैल किट वितरित किया गया और ओ लेवल पिछड़ा वर्ग के लगभग 150 बच्चों को सीसीसी का प्रमाण पत्र दिया गयाऔर विभागीय योजना से संबंधित  लगाए गए शिविर का अवलोकन किया*

   *कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र मधुर श्रीवास्तव ने किया*

     इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी पटेल, क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक शर्मा,आनंद जायसवाल, राजेश केसरवानी, आभा मधुर श्रीवास्तव ,अंगद सिंह पटेल,अनुज कुमार, अजय शर्मा, सतीश प्रजापति, अविनाश, विवेक, एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement