रिजर्व पुलिस लाइन्स में एनडीआरएफ/यातायात प्रभारी के द्वारा आपदा प्रबंधन का पूर्वाभ्यास — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
माघ मेला प्रयागराज में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से ड्यूटी में आए पुलिसकर्मियों को लगातार मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, आचरण एवं व्यवहार, मेले की भौगोलिक स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 23:01:2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में आपदा जोखिम को कम करने हेतु एनडीआरफ अरैल घाट पर तैनात कमांडर निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता के द्वारा प्रशिक्षण के प्रथम कालांश में भूकंप एवं बाढ़ से बचाव के तरीके,गले में फसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटो एवं सांप काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके ,जल संरक्षण तकनीक ,अग्निशामक यंत्र का उपयोग, सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया | इसी क्रम में द्वितीय कालांश में यातायात उप निरीक्षक अवधेश कुमार यादव के द्वारा प्रमुख मार्गो,महत्वपूर्ण स्थानो,स्नान घाटो, पार्किंगो, पांटून पुलों पर आवागमन के संबंध में यातायात व्यवस्था की सुचारू जानकारी प्रदान की |