संकल्प चक्र बनाकर दिलाया गया शपथ
कांकेर । आज 02 अगस्त को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ कांकेर ज़िला स्वीप कोर कमेटी के द्वारा ”जोहार मतदाता वॉकेथॉन” से किया गया। शहर में रिमझिम बारिश के बीच हुई इस वॉकेथॉन का नेतृत्व ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश पारीक द्वारा किया गया। वॉकेथॉन में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल सहित ज़िला के समस्त आला अधिकारी, एनएसएस के छात्र तथा महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी सम्मिलित हुए।
इस जोहार मतदाता वॉकेथॉन के माध्यम से ज़िले के 18 वर्ष की उम्र से अधिक सभी नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आग्रह किया गया। वॉकेथॉन के अंत में शासकीय भानुप्रतापदेव स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांकेर पहुँचकर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश पारीक द्वारा कॉलेज के छात्रों और आयोजन के सहभागियों को मतदाता सूची में सभी नये मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्प चक्र बनाकर शपथ दिलाया गया।
Homeरिमझिम बारिश के बीच निकाली गई ”जोहार मतदाता वॉकेथॉन”