नौतनवा: नौतनवा तहसील गेट के बगल में स्थित एक चाय की दुकान पर लेखपाल अनिल कुमार को शाम लगभग 5 बजे एन्टी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार। गिरफ्तारी की सूचना आग की तरह फैल गई, जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा तहसील क्षेत्र के रतनपुर निवासी आशीष गिरी का मकान सरकारी जमीन में बना हुआ है। जिसकी जानकारी कुछ दिन पूर्व पैमाइश कर आशीष गिरी को दी गई,कि उनका मकान सरकारी जमीन पर स्थिति है।जिस कारण जल्द ही मकान ध्वस्त कर दिया जाएगा। मकान को बचाने के लिए आशीष गिरी तहसील का चक्कर लगाने लगे। जिसे बचाने के लिए हल्का लेखपाल द्वारा हमसे 10हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।जिसकी शिकायत आशीष ने एन्टी करप्शन की टीम से कर दिया, जिसको लेकर टीम ने जाल बिछाकर लेखपाल को आज शाम रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता आशीष गिरि लेखपाल को रिश्वत देने के लिए तहसील गेट के बगल में स्थित एक चाय की दुकान पर लेखपाल को रिश्वत देने लगा। उसी दौरान एन्टी करप्शन की टीम ने हल्का लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। और अपने साथ लेकर पूछताछ के लिए चली गई ।एन्टी करप्शन टीम के कार्यवाही की जानकारी होते ही नौतनवा तहसील में हड़कंप मच गया,दिखते ही जखते तहसील परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।लेखपाल की जानकारी करने के लिए पुरा तहसील प्रशासन अपने स्तर से जुट गया।कड़ी मसक्कत के बाद पता चला कि टीम लेखपाल को कोल्हुई थाने पर लेजाकर पूछताछ कर रही है।
Homeरिश्वत लेते रंगे हाथों लेखपाल हुए गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम ने की कार्यवाही।