रुपयों मांग पुरी न करने पर दिया तीन तलाकतीन तलाक का एक और मामला सामने आया है जिसमें पीड़िता ने बताया है कि रुपयों की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट और बदसलूकी के बाद तीन तलाक दिया गया है जिसके बाद पीड़िता कोतवाली पहुंची और अपनी आप बीती सुनाई पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के 2023 अक्टूबर माह में हुई थी शादी एक माह बीतने के बाद से रूपयो की मांग की जानी लगी और आए दिन गाली गलौज और मारपीट की जानें लगी जिसकी जानकारी पीड़िता द्वारा अपने परिजनों को दी परिजनों के द्वारा उसके साथ सामाजिक तौर पर समझाने के बाद भी पीड़िता का पति उसे प्रताड़ित करता रहा बताया गया है कि बीती रात्रि पीड़िता पति उसके मायके में आया और उसके बदसलूकी उसके परिवार को मारने की धमकी दी और तीन तलाक दे दिया जिससे पीड़िता ने कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी सखावत ऊर्फ निवासी पठला मोहल्ला के खिलाफ 498- A, 323 294, सहित दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 की धारा 3दहेज प्रतिषेध अधिनियम1961 की धारा 4मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा 4मामला दर्ज़ कराया
Homeरुपयों की मांग पूरी न करने पर दिया पति ने पत्नी को तीन तलाक तलाक तलाक