रॉबर्ट्सगंज फ्लाईओवर के ऊपर दोनों तरफ जाली लगे तथा प्रकाश की व्यवस्था हो – पवन कुमार सिंह


सोनभद्र। अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने महामहिम राज्यपाल राजभवन, लखनऊ, उत्तरप्रदेश को पत्र लिखकर मांग किया है कि राबर्ट्सगंज फ्लाईओवर के ऊपर कई घटनाएं हो चुकी हैं कई मोटरसाईकिल सवार पुल पर जाली न होने के कारण गिरकर मौत के गाल में समा चुके हैं इसके पूर्व भी प्लाई ओवर स्थल पर ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है। फिर भी फ्लाई ओवरब्रिज पर जिला प्रशासन जाली नहीं लगवा रहा है। न ही जिला प्रशासन ठोस कदम उठा रहा है। लगभग तीन किलोमीटर लम्बा ओवर ब्रिज होने के कारण रात में चलने में भय लगता हैं। वही फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड की हालत बद से बदतर होने के कारण अत्यंत परेशानी का सामना कर रहे हैं। इमरती कॉलोनी से लेकर चंडी होटल तक कि दोनों साइड की रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है फिर भी ना तो किसी जिम्मेदार अधिकारी इसे संज्ञान में ले रहे हैं।आये दिन दो पहिया वाहन एवम साईकिल पर चलने वाले राहगीर इस मार्ग पर चलकर चोटिल होते रहते हैं। रॉबर्ट्सगंज नगर सोंनभद्र उत्तर प्रदेश के लगभग 3 किमी लंबे फ्लाईओवर की नीचे की दोनों साइड सर्विस रोड पर चलना जानलेवा हो गया है। कार्यदयी संस्था द्वारा टोल प्लाजा के माध्यम से करोड़ो रूपये की वसूली के बाद भी अभी तक फ्लाईओवर के ऊपर न तो जाली लगी और न ही प्रकाश का व्यवस्था हुआ। नीचे की सर्विस रोड का कार्य फाइनल नही कराया जा सका है जो बेहद अफसोस जनक है और कार्यदायी संस्थान के लिए दंडनीय है। अतः आपसे सादर अनुरोध है कि ओवर ब्रिज के ऊपर जाली तथा प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ नीचे सर्विस लेन का अभिलंब निर्माण करवाने है। आदेशित किया जावे। कृपा होगी।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement