Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

रोटरी क्लब ने विद्यार्थियों के लिए किया कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

Published on: 05-09-2023

रेणुकूट(सोनभद्र)। रोटरी क्लब रेणुकूट एवं ग्रासिम केमिकल्स रेणुकूट के संयुक्त तत्वावधान में ग्रासिम केमिकल्स के स्टाफ क्लब में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी से आए हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कैरियर काउंसलर अनुपम रघुवंशी ने रेणुकूट के कक्षा 12वीं के विभिन्न स्कूलों केसरी देवी कनोरिया, निर्मला कॉन्वेंट, आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज, डीसी लिविस तथा सेंट एबीआर के डेढ़ सौ से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हिंडालको इंडस्ट्रीज के अल्युमिना प्लांट हेड, एन.एन. राय, रोटरी क्लब रेणुकूट के अध्यक्ष रो. आदित्य पांडेय, रो. अनुपम रघुवंशी, सचिव रो. कमलेश सिंह, रो. डॉ. प्रेमलता यादव, रो. डॉ. नीलम त्रिपाठी, विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा रो. निमिषा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 12वीं के बाद छात्र छात्राओं को परम्परागत कोर्सेज के अतिरक्त परिवर्तित समय की आवश्यकता के अनुसार किन किन विधाओं का चयन कर अपने को सही दिशा में अग्रसरित कर सकते हैं के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी अध्यक्ष रो. आदित्य पांडे ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता तथा करियर काउंसलिंग की आवश्यकताओं के बारे में बताया। मुख्य अतिथि एन.एन. राय ने भी बच्चों को एस्पिरेशन एवं रियलिटी के बीच के गैप के बारे में बताया। अनुपम ने कई तरह के नए आयामों के बारे में बताया जो की उनकी मेधा को और परिष्कृत करें एवं उनके अंदर निहित गुणो के समरूप हो। ऐसे कई अनेक कोर्सेज़ के बारे में बात की तथा उनमें किस तरह से शामिल हुआ जा सकता है इसकी भी जानकारी दी। अनुपम ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों के सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही रोचक तरीके से दिया।कार्यक्रम का संचालन प्रीति चौरसिया एवं संयोजन रो. हेमंत लोढ़ा ने किया।कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब, रेणुकूट की पूर्व अध्यक्षा रो. डॉ. प्रेम लता यादव एवं वरिष्ठ सदस्या रो. डॉ. नीलम त्रिपाठी ने श्री अनुपम को शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में रो. कमलेश सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता श्री अनुपम को रोटरी क्लब के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए बच्चों को कैरियर काउंसलिंग के बारे में रोचक जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात ग्रासिम केमिकल्स रेणुकूट के प्रबंध मंडल तथा रो. निमिषा सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना ग्रासिम केमिकल्स एवं रो. निमिषा के सहयोग के इतना सफल आयोजन कर पाना संभव नहीं था। रो. कमलेश सिंह ने विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों तथा रोटरी परिवार के समस्त सदस्यों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब, रेणुकूट पूर्व अध्यक्ष रो. शशि तिवारी, रो. संतोष यादव, रो. रमेश पाठक, रो. हेमंत लोढ़ा, रो. अर्चना राठौर, अमिता लोढ़ा आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।