. 48 घंटे से ठप है तीन गांवों को विद्युत आपूर्ति
बृजमनगंज विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत लेहड़ा बाजार में शनिवार को क्षमता वृद्धि के अंतर्गत 100 केवीए के स्थान पर 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया जो सप्लाई लगाते ही बिनालोड के ही जल गया।
ट्रांसफार्मर के माध्यम से तीन गांवों के हजारों ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति मिलती है। ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर लगने से लो वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं से निजात की उम्मीद थी लेकिन शनिवार को पुराना ट्रांसफार्मर हटा कर नया लगाया गया। रविवार को विद्युत कर्मियों द्वारा जैसे ही सप्लाई के लिए चेक किया गया। बिना लोड के ही ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। 48 घंटो से तीन गांवों के हजारों घर में विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है। जिससे ग्रामीणों ने आक्रोशित हो कर ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विद्युत विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। अवर अभियंता मनींद्र प्रताप सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल के सहयोग से रविवार दोपहर बाद नगर पंचायत बृजमनगंज का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा कर सप्लाई बहाल करवाई।