विजय वर्मा(मण्डल क्राइम संवाददाता)
मौरावां,उन्नाव।लडक़ी भगाने में शामिल महिला ने पीड़ित माँ से सुलह समझौता का बना रही दबाव न मानने पर रास्ते मे रोककर की मारपीट कर गले का ताबीज तोड़ लिया सुलह न होने पर जान से मार देने की धमकी दी हैं।पीड़ित ने चौकी में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मौरावां थाना क्षेत्र के पहु गुलरिहा चौकी के अन्तर्गत धमानी खेड़ा गांव की निवासनी पीड़ित माँ की नाबालिग पुत्री को गाँव का ही रहने वाला विनोद पुत्र छोटई लगभग दो माह पूर्व बहला फुसलाकर पीड़ित के घर जेवरात व कुछ नगदी लेकर भाग गया है।जिसकी शिकायत पीड़ित माँ ने थाना पुलिस से की थी।पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।लेकिन पुलिस अब तक लड़के व पुत्री को गिरफ्तार न कर सकी। वही पुत्री को भगाने में शामिल गांव की महिला सुनीता पत्नी राजेन्द्र ने नाबालिग पुत्री की पीड़ित माँ 21फरवरी को अपराह्न समय अपने खेत से आ रही थी।तभी रास्ता रोककर उक्त मामले में सुलह होने का दबाव बनाने लगी। विरोध करने पर पीड़ित माँ से गाली गलौज कर लातघुसो से मारापीटा तथा गले से ताबीज जबरन छुड़ा लिया और भविष्य में सुलह न होने पर हाथ पैर तोड़ कर जान से मार देने की धमकी दी हैं।पीड़ित माँ ने जिसकी लिखित शिकायत पहु गुलरिहा चौकी पुलिस से की है।
Homeलड़की भगाने में शामिल महिला ने पीड़ित माँ से की मारपीट माँ ने पुलिस से की शिकायत