गुरसरांय- जिले में हमेशा अपनी बेहतरीन कार्यशैली के चलते झांसी जनपद के विभिन्न थानों में तैनात रह चुके और राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा 26 जनवरी 2024 को शोर्य पदक से सम्मानित थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी को बबीना थाने से लहचूरा थानाध्यक्ष पद पर स्थानांतरण करके झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस ने एक बार फिर जंगल में मंगल करने के लिए और उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश के बॉर्डर से लेकर अंतर्जनपदीय सीमा के लहचूरा थाना में तैनाती निश्चित ही जिले में अरुण कुमार तिवारी द्वारा रक्सा बॉर्डर,बबीना बॉर्डर,पूछ थाना बॉर्डर जैसे जटिल थानों में सफलता के झंडे गाड़े है और गुरसरांय के खैरों डकैती कांड के पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके अरुण कुमार तिवारी को लहचूरा जैसे विषम भौगोलिक क्षेत्र मैं तैनाती देकर झांसी जिले की सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है अरुण कुमार तिवारी अपनी ड्यूटी दौरान 24 घंटे फील्ड में काम करते देखे जा सकते हैं कभी वह सादा वर्दी में अपने मजबूत सूचना तंत्र के बल पर बड़े से बड़े क्राईम को खोलने में कामयाब रहे हैं तो दूसरी ओर हर गरीब दवे कुचले लोगों को हर आम व्यक्ति के पास सरलता से पहुंच कर उसके कष्ट और अपने आला अधिकारियों के निर्देशन में न्याय दिलाकर हर आम और खास व्यक्तियों के साथ-साथ अपने पुलिस आला अधिकारियों के चहेते बन गए हैं थानाध्यक्ष लहचूरा अरुण कुमार तिवारी चार्ज लेते ही पूरी तरह अपराध विरोधी महा अभियान में जुट गए हैं लग रहा है कि लहचूरा जैसे थाने में वह जल्द जंगल में मंगल करके एक बार फिर बेहतरीन कार्यशैली के द्वारा कानून व्यवस्था में पूरे 100 अंक पाने की कोशिश करेंगे।
Homeलहचूरा थाने को पुलिस कप्तान ने दिया जंगल में मंगल करने वाला थानेदार