लायंस क्लब इलाहाबाद आदर्श का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

सेवा कार्य ही लायंस क्लब इलाहाबाद आदर्श का उद्देश्य (लायन बलवीर सिंह बग्गा)

लायंस क्लब इलाहाबाद आदर्श का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

लायंस क्लब इलाहाबाद आदर्श के 36 वें अधिष्ठान दिवस पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होटल विलास सिविल लाइन में आयोजित किया गया 

  इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन बलवीर सिंह बग्गा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की गरिमा में उपस्थिति में लायन डॉक्टर अर्पण धर दुबे उपमंडलाध्यक्ष प्रथम एवं लायन उदय चदांनी उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय ने *नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन आर एम बालाजी , सचिव लायन शिव मूरत गोले गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन एस एस सिंह और अन्य कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया* 

  समारोह का उद्घाटन पी आई डी लायन जगदीश गुलाटी ने दीप प्रज्वलित करके किया

  इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बलबीर सिंह बग्गा ने कहा कि सेवा कार्य ही लायन क्लब इलाहाबाद आदर्श का उद्देश्य है और संगठन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें अपना सेवा कार्य राष्ट्र एवं समाज के प्रति और बढ़ाना होगा और संगठन को गति देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन से जोड़ना है और सदस्य बनाना है 

     इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रियंका चौहान एवं कविता श्रीवास्तव जी के द्वारा की गई 

     समारोह की *अध्यक्षता लायन राकेश मोहन बाला* ने किया और उन्होंने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया 

      समारोह का *संचालन लायन डॉक्टर बालकृष्ण पांडे एम जे एफ एवं लायन प्रशांत मिश्रा ने किया* 

  इस अवसर सुनीता मिश्रा शारदा सिंह , निधि यशार्थ ,कुसुम पांडे ,पूनम पांडे ,बीना गुप्ता, रीता गुप्ता ,प्रियंका चौहान, राजेश केसरवानी अजय अग्रहरि, आदि सैकड़ो लायन क्लब के मेंबर उपस्थित रहे