लालजी गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

।।जिला संवाददाता मोहम्मद रफीक।।
“लालजी गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस समारोह”।।
चहनियां विकास खंड अंतर्गत रामगढ़ स्थित लालजी गर्ल्स इंटर कालेज एवं एस के कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डा० संजय त्रिपाठी (प्रबंधक ज्योति नेत्र चिकित्सालय चहनियां), मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ‘डब्लू’ ,(पूर्व विधायक सैयद राजा), मनोज सिंह ‘काका’,(राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी),मा.उपेन्द्र सिंह ‘गुड्डू ‘( पूर्व ब्लाक प्रमुख चहनियां) उपस्थित रहें।कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज फहराकर तथा राष्ट्र गान के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर मां भारती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर75 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर लालजी गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, छोटे-छोटे बाल कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से श्रोताओं और दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें उपेन्द्र सिंह ‘गुडडु’जी ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि, हमारा देश तो सन 15अगस्त 1947 में आजाद हो गया था लेकिन अंग्रेजों का कहना था कि हम इस देश को तब तक आजाद नहीं कर सकते जब तक आप अपना संविधान नहीं बना लेते, देश के सामने विकट परिस्थिति थी कि कैसे हम अपने संविधान को बनाए।
,उसी समय अम्बेडकर जी विलायत से पढ कर आयें थें उन्होंने इस कार्य के उत्तरदायित्व को संभाला। देश के समस्त संविधानों का अध्ययन कर भारत के लिए एक नया संविधान रचित किया। हमारा संविधान तो 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हो गया लेकिन हम पर यह लागू 26 जनवरी 1950 हुआ।तब से इसे हम प्रति वर्ष राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाते आ रहे हैं।।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डा० संजय त्रिपाठी ने कहा कि हमारा देश सभी देशों से न्यारा है,हम भारत वर्ष में जन्म लेकर अपने को धन्य मानते हैं।आज हम उन बीरों को नमन करते हैं जो देश पर मर मिटे हैं।आज हम बात कर रहे हैं यशस्वी भारत के उस संविधान की जिसकी नींव भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा रखी गई। इसका पालन देश के प्रथम व्यक्ति राष्ट्रपति द्वारा भी किया जाता है ।इस संविधान का सम्मान करना और सर्वोपरि रखना हम सभी देशवासियों का मौलिक कर्तव्य है। यूं तो हमारा देश विविधताओं का देश है अनेक धर्मों,जाति सम्प्रदायों से मिलकर और एकता के सुत्र में बंधकर 26 जनवरी को हम भारतीय राष्ट्रीय पर्व के रुप में प्रतिवर्ष मनाते आ रहे हैं। हमें अपने देश को स्वतंत्र कराने वाले क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों को सदैव याद रखना चाहिए क्योंकि उन्हीं के संघर्ष और मेहनत से हम स्वच्छंद वातावरण में सांस ले रहे हैं। अतिथि संबोधन में मनोज सिंह काका ने कहा कि मैंने देखा और महसूस किया कि अगर कहीं राम और भगवान विद्यमान हैं तो इसी रामगढ़ में है, संविधान में अंकित है हम सभी धर्मों का आदर करते हैं ,संविधान सर्वोपरि है अगर संविधान सुरक्षित नहीं है तो गीता और कुरान भी सुरक्षित नहीं है। हमारा देश पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित करता है आज की बेटियां कल का भविष्य हैं। ज्ञान के समान पवित्र करने वाला कुछ भी नहीं है ज्ञान ही हमें आगे बढ़ने और अपनी अलग पहचान कायम करने का मूल तत्व है।अंत में संस्थान द्वारा प्रेम से अभिभूत विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया
।।भरा नहीं जो भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं,
वह मनुष्य नहीं पशु है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से रणधीर सिंह(संस्थापक लाल जी सिंह गर्ल्स इंटर कालेज),रिषभ सिंह ( डायरेक्टर एल,जी,एस, कालेज), मुकेश साहनी,हरिनाथ मौर्य,( प्रधानाचार्य )अफरोज आलम, रामकृपाल सिंह, मुलायम यादव,रमेश फौजी प्रभुनाथ पाण्डेय ,त्रिभुवन सिंह, बेचन सिंह, रमाशंकर सिंह, बुद्धि राम, सुभाष सिंह, महादेव राम, एवं समस्त विद्यालय स्टाफ, सम्मानित जनता उपस्थित रहीं, कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार यादव’पीके’सह संचालन राजेश मौर्य ने किया।।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement