लिधौरा पुलिस ने अवैध शराब तस्कारों के विरूद्ध कार्यवाही कर पकड़ी वीयर एवं देशी शराब

अवैध शराब तस्कारों के विरूद्ध कार्यवाही कर पकड़ी वीयर एवं देशी शराब
पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्तः

पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम एवं एसडीओपी महोदय जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अवैध तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 03/09/23 को जरिये मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खरों का चन्द्रपाल खंगार अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखे है जो विक्रय कर रहा है जो सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताये हुये स्थान खरों जुगवाना मोहल्ला चन्द्रपाल खंगार घर के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति अपने घर के अंदर खाकी रंग के काढून छिपाने लगा जो जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चन्द्रपाल उर्फ खच्चू पिता पारसिंह खंगार उम्र 20 साल निवासी खरों थाना लिधौरा का होना बताया। पास में रखे कुल 7 कार्टून को खोलकर देखा तो उनमें 180 क्वाटर देशी प्लेन मंदिरा के मात्रा 34 लीटर एवं 61 क्वाटर मदिरा मशाला मात्रा 10.980 लीटर, Dabang beer के 16 केन मात्रा 8 लीटर एवं 9 बोतल Kingfisher beer मात्रा 5.850 लीटर जो कुल मात्रा 58.83 लीटर कुल कीमती 16170 रूपये रखे मिली। चन्द्रपाल उर्फ खच्चू खंगार से उक्त अवैध शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपक्र० 198/23 धारा 34(2) आवकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

औद्योगिक इकाइयों में थाना प्रभारी लिधौरा उनि रघु सिंह, उनि) राजेंद्र सिंह ठाकुर, सउनि) सुकरत राय, प्र0आर0 280 राघवेंद्र, प्र0आर0 112 राजेश, आर0 495 कृष्णकांत दांगी, आर0 622 अंकुल, आर0 676 विनोद, एआर0 511 बृजेंद्र, आर0 389 बृजप्रताप, एन निबंधक धर्मेन्द्र राजपूत, बलवान यादव का शहीद दिवस।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement