लोकसभा के समर में जनांकांक्षाओं का कमल खिलाना है (अनिल राजभर) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार का कुटुंब (महेश चंद्र श्रीवास्तव)
लोकसभा चुनाव के निमित्त शहर उत्तरी विधानसभा की कोर कमेटी एवं लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित की गई
बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं कलस्टर प्रभारी अनिल राजभर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से कहा कि लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीतने के साथ ही मतों के अंतर का भी रिकॉर्ड हमें बनाना है और जनांकांक्षाओं का कमल हमें खिलाना है और आगे कहा कि चुनाव को जीतने के लिए हमें अपने बूथ प्रबंधन को शक्तिशाली और मजबूत करना होगा और जनता से संपर्क और जन संवाद परस्पर बनाए रखना होगा उन्होंने कहा कि यहां का चुनाव प्रचंड गर्मी में होगा इसलिए पूरी सजगता के साथ हमें मौसम का भी सामना करना पड़ेगा
बैठक में जिला प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास मजबूत नेता मजबूत नेतृत्व और विकसित राष्ट्र निर्माण का विजन है और कांग्रेस के इंडी गठबंधन के पास भ्रष्टाचार का कुटुंब है जिसके नेता या तो जेल में है या फिर बेल में है जिसे जनता बुरी तरह से नकार चुकी है और कहा कि हम चुनाव जीत चुके हैं लेकिन हम 400 पार करके तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी बालेन्दु मणी त्रिपाठी एवं लोकसभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अब तक किए गए कार्यों के बारे में बताया और आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने क्लस्टर प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री अनिल राजभर और जिला प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव जी का अंग वस्त्रम पहना कर स्वागत किया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समरसता दिवस के रूप में बूथ स्तर पर जनसंपर्क करते हुए मनाने का जोर दिया गया
इस अवसर पर संजय गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेश केसरवानी,विजय श्रीवास्तव, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, अनिल भट्ट, वंदना सिंह, डॉक्टर शैलेश पांडे,विक्रम सिंह भदौरिया, भोला सिंह ,अवनीश तिवारी, भरत निषाद कुलदीप मिश्रा, राकेश भारती,सरोज गुप्ता, प्रशांत शुक्ला, विवेक, विकास, अंजनी सिंह, अभिषेक, प्रशांत केसरवानी, एवं चुनाव संचालन समिति के संयोजकगण रहे