![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/05/0563BD0D-EDB2-440A-A39D-F2498752F300-1024x578.jpeg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/05/CA6A8EED-8E9D-44C5-9E10-029509EFF1C4-1024x578.jpeg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/05/DD8B2682-9194-4DD9-B980-304C87066D77.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 में शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना पुरानी बस्ती पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा संदिग्ध धनराशि को कागजात न मिलान होने पर सीज किया गया!
थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह तथा स्टैटिक निगरानी के कार्यपालक मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश गुप्ता मय पुलिस टीम व कैमरा मैन ओंकार प्रजापति के साथ सामान्य लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत गठित SST टीम के साथ चेकिंग के दौरान राम भवन वर्मा पुत्र राम अक्षेवर निवासी बहेरा थाना हरैया जनपद बस्ती के पास से 97,000 रूपया बरामद किया गया। बरामद पैसे के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती की मौजूदगी में बरामद कुल धनराशि को SST टीम के मजिस्ट्रेट द्वारा सीजर की कार्यवाही की गई ।
बरामदगी का विवरण-
- कुल 97,000 रुपये।
बरामद करने वाली टीम-
- थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह जनपद बस्ती।
- स्टैटिक निगरानी कार्यपालक मजस्ट्रेट ओमप्रकाश गुप्ता जनपद बस्ती।
- उ0नि0 नंदलाल सरोज थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।
- हे0का0 सुधाकर राय, हे0का0 अशोक साहनी एस0एस0टी0 टीम जनपद बस्ती।
- कैमरा मैन ओंकार प्रजापति एस0एस0टी0 टीम ।