वन विभाग से परेशान संत पहुंचे जिला अधिकारी की चौखट पर सुरक्षा की लगाई गुहार

झांसी, आज बुधवार दिनांक 3 अप्रैल 2024 को सैयर पहाड़ पर प्राचीन पंच दंश नाम जूना अखाड़ा नागा संन्यासी आश्रम अखाड़ा तेरा मणि मिर्जापुर परिवार व राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के जिला सचिव झांसी व देवर्षि महंत योगी आनंद गिरि जी महाराज नागा फक्कड़ बाबा ने बलखंडेश्वर धाम के सैकड़ो भक्तों के साथ आज बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ व अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाते हुए धाम के संतों की सुरक्षा की मांग की गई है प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि श्री श्री 1008 श्री बलखंडेश्वर धाम बूढ़े महादेव सिद्ध पीठ धाम ने जिला अधिकारी झांसी को अवगत कराते हुए बताया कि बलखंडेश्वर बूढ़े महादेव सिद्ध पीठ धाम आश्रम प्राचीन है सैकड़ो वर्ष पुराना है श्रद्धालुओं की श्रद्धा और विश्वास का केंद्र है ब्रह्मलीन महंत श्री अमर गिरी जी महाराज तपस्वी नागा बाबा बर्फानी (१२०) बर्ष को भी वन विभाग ने परेशान किया था उस समय मेरे गुरु ने वन विभाग से परेशान होकर अन्य जल त्याग दिया था उस समय समस्त भक्तगण समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा झांसी ललितपुर राजमार्ग जाम करके वन विभाग के अधिकारियों का विरोध प्रकट किया था इस घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए उस समय के अधिकारियों ने एसडीम झांसी को उक्त घटना की जांच के लिए नियुक्त किया आश्रम में आकर एसडीएम के द्वारा आश्रम को अपनी आंखों से देख कर जो भी आश्रम में मंदिर तालाब कुएं बावड़ी धर्मसाला दिव्य कुंड आदि जो भी अवस्था में पड़े थे नजरी नक्शा के मुताबिक लेखपाल के द्वारा नजरी नक्शा बनवाकर एसडीएम के द्वारा आदेश पारित किया गया कि यह भूमि सदैव बलखंडेश्वर धाम मंदिर के नाम से अभिलेखों में दर्ज रहेगी अन्य किसी को विभाग को देए नहीं है सनातन धर्म प्रेमियों की श्रद्धा विश्वास का केंद्र है हर वर्ष में विशाल धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं भक्तों की आस्था को देखते हुए जिला अधिकारी झांसी से वन विभाग के अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान संत समाज की सुरक्षा एवं धाम क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था की जाए ज्ञापन के मौके पर सर्वश्री अंजनी गिरी जी महाराज नागा बाबा श्री राम गिरि महाराज नागा बाबा श्री जगदेव गिरी जी महाराज आरा मशीन अलग प्रसाद दुबे पूर्व प्रधान कामता प्रसाद यादव, मलखान सिंह दाऊ, तोड़ी फतेहपुर, धर्मेंद्र भोला, राजकुमार राजू प्रधान प्रतिनिधि, सैयर नंदराम पहलवान, कमलेश शर्मा, कमलेश पटेरिया, राहुल राय, सुरेश तिवारी, बाबुल दुबे, बलभक्त राधे, महीपत झा धीरेंद्र कुमार माहौर एडवोकेट, बी आर निषाद पत्रकार बट्टागुरु विकास यादव एडवोकेट, राजेंद्र कुमार अहिरवार एडवोकेट, मुकेश सिंघल एडवोकेट, ठाकुर बृजेंद्र सिंह, केहर सिंह यादव, विश्वनाथ सिंह यादव एडवोकेट, दीपक यादव एडवोकेट, राजकुमार राजपूत, शेर सिंह, कपिल कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू बाबा एडवोकेट, डालचंद वर्मा, महेंद्र यादव, रणवीर सिंह राय एडवोकेट, कमल कुमार आर्य एडवोकेट, शंकर सिंह पाल एडवोकेट, बाल कृष्णा कुशवाहा एडवोकेट,आदि भक्त गढ़ मौजूद रहे।

वन विभाग से परेशान संत पहुंचे जिला अधिकारी की चौखट पर सुरक्षा की लगाई गुहार

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement