वरिष्ठ पत्रकार अफसर प्रेस क्लब के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त टीकमगढ़। पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले दो दसक से अधिक समय से उत्कृष्ट योगदान, प्रदर्शन एवं कार्य किये जाने एवं रॉयल प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव दिनेश शुक्ला की अनुशंसा पर रॉयल प्रेस क्लब का एम.ए.खान ‘अफसर’ राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार को सागर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है टीकमगढ़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री अफसर सागर संभाग के सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी जिले के पत्रकारों के अधिकारों, कर्तव्यों का पालन, पत्रकारों की समस्याओं को सुलझाने के साथ राष्ट्रीय स्वाभिमान, आर्थिक स्वावलंबन, पत्रकार कल्याण, पत्रकारों को मीडिया शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अलावा भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पत्रकारों को लाभ दिलाने के लिये कार्य करेंगे । बताया गया है कि सागर संभाग के पत्रकारों को जनसंपर्क संचालनालय से अधिमान्यता, आर्थिक सहायता, सुरक्षा बीमा, आवास, पत्रकारों के लिये सम्मान निधि प्रदान कराने की दिशा में संबंधित पत्रकारों की मदद एवं सहयोग करेंगे। श्री अफसर को राॅयल प्रेस क्लब का संभागीय अध्यक्ष बनाये जाने पर पत्रकारों ने खुशी जाहिर की है एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया है ।
Homeवरिष्ठ पत्रकार अफसर प्रेस क्लब के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त